नई दिल्ली: राहुल गाँधी ने आज पीएम मोदी पर जमकर हल्ला बोला, उन्होनें नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि ’30 दिसंबर आने वाला है और हालात जस के तस बने हुए हैं। नोटबंदी का उद्देश्य पूरी तरह से फेल हो गया है। मोदी को देश को जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी का असली मक़सद था क्या और जो लोग प्रभावित हुए हैं, वह उनके लिए क्या करेंगे।’ सहारा के आरोपों से शीला दीक्षित के इनक़ार पर राहुल बोले कि शीला दीक्षित जांच के लिए तैयार हैं हम उनको पूरा सपोर्ट देंगे। पीएम मोदी क्यों पीछे हो रहे हैं। वो खुद आगे आकर क्यों नहीं कहते कि मुझपर आरोप लगे हैं तो जांच होनी चाहिए।
मोदी को दिए 6 महीने में 40 करोड़
राहुल ने भड़कते हुए अंदाज़ में कहा कि पीएम मोदी की साख खतरे में है। उन्होंने कहा, ‘पीएम जी, आपके ऊपर बहुत बड़ा इल्ज़ाम लगा है। हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार कहा जा रहा है कि एक जयसवाल जी ने प्रधानमंत्री को 6 महीने में 40 करोड़ रुपए दिए हैं। मैं हिंदुस्तान के पीएम की क्रेडिबिलिटी (साख) बचा रहा हूं। आप जांच कराइए, देश को बताइए कि इसमें सच है या झूठ।’
इस्तीफ़ा देंगे पीएम मोदी?
पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी मोदी पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि ‘मोदीजी ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे, क्या यही अच्छे दिन हैं?’ ममता ने नोटबंदी को घोटाला बताते हुए कहा कि ‘नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला है, आजादी के बाद सबसे बड़ा। नोटबंदी से देश 20 साल पीछे चला गया है।’ ममता बनर्जी ने पूछा 50 दिनों में स्थिति साफ नहीं हुई तो क्या पीएम मोदी इस्तीफ़ा देंगे?