नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के नजीबाबाद विधानसभा छेत्र से सपा का प्रत्यशी घोषित होते ही तसलीम ने अपनी दबंगई दिखानी शुरु कर दी है। तसलीम ने अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए हाईवे की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है।
दबंगई का ठप्पा
बिजनौर के नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रह चुके तसलीम अहमद जो कि आगामी चुनाव 2017 मे नजीबाबाद से सपा के प्रत्याशी घोषित हुए हैं। बसपा से अपनी दबंगई के चलते निकाले गए और आज भी दबंगई मे महारत बटोर रहे है। जी हाँ नजीबाबाद से सपा के घोषित प्रत्याशी तसलीम अहमद अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं ।
हाईवे की संपत्ति पर MLA का कब्जा
विधायक जी ने अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए हाईवे की संपत्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां पर यात्रियों की सहुलियत के लिए सरकार जगह-जगह पर किलोमीटर और दिशा- निर्देश के चिन्ह बनाती हैं। वहीं पर सरकार का ही नुमाइंदा अपनी दबंगई के चलते दिशा-निर्देश बोर्ड पर अपनी पार्टी का बैनर लगाकर अपनी ही सरकार की छवी खराब करने मे लगे हुए है। आला अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके सं ज्ञान मे है, उन्होनें कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।