लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ फिल्म 'नायक' के किरदार की भूमिका अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बस फर्क सिर्फ इतना है कि 'नायक' में अनिल कपूर को महज 24 घंटे कि मोहलत राज्य की तस्वीर बदलने के लिए मिली थी. लेकिन यूपी की तस्वीर बदलने के लिए सीएम योगी के पास पूरे 5 साल के 1825 दिन हैं. इनमें से छह दिनों के भीतर ही जिस तरह सूबे के विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और मौज कर रहे अधिकारियों पर सीएम योगी लगाम कसते नजर आ रहे हैं. उससे यह बात तो साफ है कि अब राज्य की तस्वीर बदलेगी. यही नहीं योगी ने पिछले दिनों में लगातार कई कार्यालयों का दौरा किया है. वहीं अब सीएम योगी ने सभी विभागों के सचिवों को निर्देश जारी कर दिया है कि सभी अधिकारी योजनाओं से जुड़ी पॉवर प्वांइट प्रेजेंटेशन तैयार करलें. सीएम ने इसको लेकर डेडलाइन भी जारी कर दी है, योगी 25 मार्च के बाद कभी भी प्रेजेंटेशन देख सकते हैं.
सीएम का फरमान मिलते ही मंत्री बाबू जुटे सुझाव तैयार करने में
योगी ने सभी बाबुओं को निर्देश जारी किया है कि वह अपने विभागों की योजनाओं, उसमें खर्च होने वाली राशि और नये सुझावों के साथ तैयार रहें. सीएम के साथ ही कई मंत्रियों ने भी अपने विभाग के सचिवों को प्रेजेंटेशन देने को कहा है. इस फरमान के बाद मंत्री और बाबू इस प्रेजेंटेशन की तैयारी में जुट गये हैं.
सरकार के घोषणा पत्र को अमलीजामा पहनाने में जुटे योगी
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री अपने सभी अफसरों को ईमानदारी, स्वच्छता की शपथ भी दिला चुके हैं. योगी ने अफसरों के साथ अपनी बैठक में कहा था कि वें सरकार के घोषणा पत्र को जमीन पर उतारने के लिए तैयारियां शुरू कर दें.
लगातार ले रहे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्यालयों का जायजा ले रहे हैं. पहले उन्होंने एनेक्सी बिल्डिंग के पंचम तल का जायजा लिया था, जहां उन्होंने गंदगी, फाइलों और बिजली की तारों को लेकर फटकार लगाई थी. वहीं सीएम ने हजरतगंज थाने का भी अचानक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया था.