दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अब कई नेता अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कहकर नया दामन थाम रहे हैं. राज्य में मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी को एक बार फिर झटका लगा है. पार्टी के महासचिव बृजलाल खाबरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
बृजलाल खाबरी के अलावा मौजूदा विधायक और बीएसपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे ध्रुवराम लोधी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. यूपी में दलित वोट बैंक का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बृजलाल खाबरी के जाने से बीएसपी को खासा नुकसान हो सकता है. दोनों नेताओं ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
इसके पहले प्रदेश में बीएसपी के कद्दावर नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी मायावती के फैसलों से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी. बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.
खाबरी के आने से कांग्रेस को होगा फायदा बृजलाल खाबरी जैसे बड़े दलित नेता के आने से प्रदेश में कांग्रेस को फायदा मिलने उम्मीद है. जबकि बीएसपी को बड़ा नुकसान हो सकता है। पार्टी के कई नेता पहले भी नाराज होकर अलविदा कह चुके हैं.