नई दिल्ली : कानपुर सर्किट हाउस आफीसर्स कॉलोनी में रहने वाली कानपुर देहात की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके वकील पति मनु अभिषेक ने ही की थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड की जाँच कर रही पुलिस ने आज इस बात का खुलासा कर दिया है कि मनु ने पहले उसके हाथों की नशें कांटी और बाद में उसका गलाघोंट कर हत्या कर दी.
वकील पति ने लगाया था शातिराना दिमाग
किसी को इस बात का शक न हो इसलिए बाद में उसे पंखे से रस्सी गले में बांध कर लटका दिया. चूंकि पति मनु अभिषेक वकील तो था ही इसलिए उसने प्रतिभा की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे नया मोड़ दे दिया. हालांकि पुलिस के कुछ अधिकारियों से इस मामले में सेटिंग बैठाकर मनु इस हत्याकांड से अपने आपको बचा ले जाता. लेकिन ऐन वक्त पर 'इंडिया संवाद' को एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी कि जज साहिबा का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उनका पति मनु ही है.
Exclusive : जज प्रतिभा गौतम की मौत पर सनसनीखेज खुलासा, पति हो सकते हैं कातिल
इंडिया संवाद ने किया था खुलासा
'इंडिया संवाद' को जैसे ही ये सुराग मिला उसने पुलिस के कुछ अधिकारियों से इस मामले की पड़ताल करनी शुरू कर दी, जिसके बाद संवाद के हाथ कुछ ऐसे तथ्य हाथ लगे, जिनसे यह बात साफ हो गयी की जज साहिबा की हत्या उनके पति अभिषेक मनु ने ही की है. इसके बाद पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए संवाद ने यह बात साफ कर दी थी कि जज प्रतिभा का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उनका पति हो सकता है हत्यारा.
जज प्रतिभा हत्याकांड को लेकर DGP ने लगायी थी फटकार
इस खबर के वायरल होते ही यूपी पुलिस के होश उड़ गए. यही नहीं स्थानीय थाने के प्रभारी द्वारा दबाये जा रहे इस मामले को लेकर सूबे के DGP जाविद अहमद ने अपने मातहत पुलिस अधिकारियों को जबरदस्त फटकार लगाते हुए यह निर्देश दिए की 24 घंटे के भीतर जज प्रतिभा गौतम कांड की हत्या का खुलासा हो जाना चाहिए. वरना पुलिस की चरों तरफ हो रही बदनामी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिर क्या था ? पुलिस का पूरा अमला इस हत्या की छानबीन करने में जुट गया और सोमवार को पुलिस ने जज साहिबा के कातिल उनके पति मनु अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए यूपी के कानपुर (देहात) की जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की कैसे हुई मौत ?
पीसीएस की कोचिंग के दौरान हुई थी मुलाकात
दरअसल चार महीने पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील मनु से प्रतिभा की मुलाकात पीसीएस की कोचिंग के दौरान एक दूसरे से मिले तथा दोनों के बीच प्यार हो गया और उसके बाद दोनो ने ही शादी कर ली. वहीं बताया जाता है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आपसी मनमुटाव रहने लगा. पति अभिषेक की माने तो पत्नी प्रतिभा उन पर शक किया करती थी. मनु के मुताबिक प्रतिभा तीन महीने गर्भ से थी और शनिवार को ही वह ससुराल दिल्ली से वापस कानपुर अपने सरकारी आवास पर लौटी थी. यह भी पता चला की पति अभिषेक कुछ समय पहले अपने दोस्तो के साथ मनाली घूमने गया था, जिसके बाद प्रतिभा उनसे नाराज रहने लगी थी.
प्रतिभा के पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी
पुलिस के अनुसार प्रतिभा के पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं और वर्तमान में उरई में ही उनका पेट्रोल पंप है. मनु और प्रतिभा दिल्ली में एक साथ पढ़ते थे वहीं उनकी मुलाकात हुई थी. प्रतिभा का परिवार मनु को नहीं चाहता था फिर भी प्रतिभा ने अपनी मर्जी से शादी कर ली. काफी दिनों तक वे शादी छिपाए रहे, पिछले अप्रैल में ही उन्होंने शादी सार्वजनिक की थी.