वाराणसी : पार्टी, नेता हो या फिर समर्थक सत्ता पर काबिज होते ही गुमान हो जाता हैं उन्हे कानून तोड़ने का लाइसेंस मिल जाता हैं. इसका उदाहरण देखना है तो महादेव की नगरी वाराणसी आइए. वैसे तो इस तरह के उदाहरण पूरे भारत में देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यह मामला सीधे यूपी के सीएम अखिलेश यादव से जुड़ा हैं. तस्वीरों में दिख रही स्कार्पियो गाडी के मालिक ने अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ खेल कर उसे UP 65 CM अखिलेश यादव में बदल दिया है . आरटीओ की वहां सेवा द्वारा जानकारी करने पर इसकी जो डिटेल्स निकली हैं, उसके हिसाब से यह स्कार्पियो वाराणसी के रहने वाले जो लालमन यादव की है और वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता मालूम पड़ता है.
वैसे तो चप्पे - चप्पे पर खड़ी यूपी पुलिस जरा सी चूक पर लोगों की गाड़ियों के चालान काटती घूमती है फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में यह गाड़ी मोटर वेहिकल एक्ट का खुला उल्लघंन करते हुए कैसे घुम रही हैं यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सीएम अखिलेश की भक्ति में उसने मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ा दी हैं. इस स्कार्पियो का सही नंबर हैं UP 65 CM 4149. इसमें 4149 को ऐसे ढंग से लिखा गया है जिससे यह यादव लिखा मालूम पड़े. इसके ठीक ऊपर सीएम अखिलेश यादव का पहला नाम लिख दिया गया है. वाराणसी हो या लखनऊ, दिल्ली हो या मुंबई इस तरह की फैंसी नंबर प्लेट्स हर शहर में देखने को मिलेंगी. पाबंदी के बावजूद लोग ऐसी नंबर प्लेट्स लगाने से बाज नहीं आ रहे. और मोटर वेहिकल एक्ट का खुला उल्लघंन कर रहे हैं.