नई दिल्ली : यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली अब तक की हुई रैलियों में सबसे ऐतिहासिक रैली होगी. विधानसभा चुनाव से पहले कराई जा रही इस रैली में बीजेपी ने 15 लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा है. जिसके चलते यह माना जा रहा है कि अगर पन्द्रह लाख लोग नहीं भी आते हैं तो भी 10 लाख से अधिक लोगों कि भीड़ इस रैली में आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस ऐतिहासिक रैली में मोदी सूबे की जनता को कुछ बड़े तोहफे देने की घोषणाएं भी कर सकते हैं.
ऐतिहासिक होगी रैली
बीजेपी के नेताओं का दावा है कि यह रैली पीएम मोदी कि अब तक हुई रैलियों से ऐतिहासिक होगी. मोदी की इस रैली को सफल बनाने के लिए सूबे में बीजेपी के बनाये गए तकरीबन 1 लाख 46 हजार सेक्टरों में से प्रत्येक सेक्टर से 10 - 10 लोग लेकर कार्यकर्ताओं को आने के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए सूबे के 16 हजार 500 बूथों पर बसों का इंतजाम किया गया है.
हर बूथ पर लगी बीजेपी की बस
बीजेपी की इस रैली के संयोजक और यूपी की कार्यकारिणी के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी के मुताबिक इन बसों के अलावा छोटे वाहनों का भी इंतजाम कार्यकर्ताओं को लाने और लेजाने के लिए किया गया है. यही नहीं रैलियों में आने के लिए कई जिलाध्यक्षों ने रेल बोगियां भी बुक करा रखीं हैं. इसके साथ ही उनके यहां आने और खाने के इंतजाम का भी प्रबंध किया गया है. यदुवंशी के मुताबिक हर वाहन पर एक प्रमुख की तैनाती की गयी है. ताकि बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
शहर में नहीं घुसेगी भीड़
और तो और रैली में बाहर से आ रहे लोगों को शहर से बाहर ही बाहर वापिस भेजने का भी इंतजाम बीजेपी ने किया है. बताया जाता है इसके लिए लखनऊ शहर में 8 रूट पॉइंट बनाये गए हैं, जिससे रैली के कारण शहर का यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई दिक्कत किसी को ना हो. इसके अलावा लखनऊ शहर के ग्रामीण इलाकों से आने वाली भीड़ के लिए मैजिक गाड़ी का इंतजाम किया गया है, जो आने वाली भीड़ को लाने और लेजाने का काम करेगी.
पीएम ने भी झोंकी ताकत
बहरहाल बीजेपी के लिए यूपी का विधानसभा चुनाव इस बार जीतना बड़ा प्रतिष्ठा का विषय माना जा रहा है. जिसके चलते पीएम मोदी ने भी सूबे में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है.