लखनऊ : यूपी में मिले प्रचंड बहुमत को बीजेपी विजय दिवस के रूप में मनायेगी. जिसके चलते सूबे के सभी जनपदों में पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी धूमधाम के साथ अपनी ख़ुशी का इजहार करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेता ही नहीं बल्कि जीते हुए विधायक और सभी सांसद भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस विजय दिवस को मानाने के लिए शामिल होंगे.
बीजेपी मनायेगी विजय दिवस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च को सभी जनपदों में पार्टी को मिले प्रंचड़ बहुमत को विजय दिवस के रूप में मनाऐगी. पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की सभी जिला ईकाईयों तथा क्षेत्रीय ईकाईयों को विजय दिवस मनाकर जनता जर्नादन तथा पार्टी के यशस्वी नेतृत्व हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए विजय उत्सव मनाने का निर्देश दिया है.
प्रचंड जीत की ख़ुशी को मनायेगी बीजेपी
श्री मौर्य ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने मणिपुर व गोवा में भाजपा सरकार बनने तथा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में मिली अप्रतिम सफलता को विजय उत्सव के रूप में मनाने का र्निणय लिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने निर्देश में कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारियों को विजय उत्सव मनाने की जिम्मेदारी दी गई है तथा विजय उत्सव कार्यक्रम में सभी विधायकों, सांसदों, जिला पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने पार्टी के सुशासन, विकास तथा गरीब कल्याण योजनाओं पर अपना मजबूत समर्थन दिया है. जातीय व सम्प्रदाय आधारित राजनीति को पूर्ण रूप से नकारने का काम किया है. जिसे हम विजय दिवस के रूप में मनाऐगें.