नई दिल्लीः तीन चौथाई बहुमत से प्रचंड जीत के अभी यूपी में भले ही नई सरकार ने शपथ नहीं ली, न ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय हो पाया, मगर मोदी ने यूपी के लिए 2147 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर लिया है। इस बजट से यूपी में हाईवे का विस्तार होगा। इस बजट से तीन लाख दिनों का रोजगार भी सृजित होगा।
किसके लिए बजट मिला
यह बजट हड़िया से बनारस हाईवे के 73 किमी चौड़ीकरण के लिए मंजूर हुआ है। यूपी में भाजपा की जीत के बाद मोदी सरकार की ओर से यह पहला प्रोजेक्ट यूपी के लिए मंजूर हुआ है। हाईवे का चौड़ीकरण निर्माण नेशनल हाइवेज डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के फेज -5 के तहत होना है। जमीन के अधिग्रहण, पुनर्वास और निर्माण की अनुमानित लागत के आधार पर फिलहाल बजट मंजूर हुआ है।
पीएम की बैठक में हुआ फैसला
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑऩ इकनॉमिक अफेयर्स(सीसीईए) हुई बैठक में एनएच-2 को सिक्स लेन करने के लिए बजट मंजूर हुए। मीटिंग के बाद रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्ट्री ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है।