नई दिल्ली : कांग्रेस के प्रशांत किशोर की तर्ज पर यूपी में अपनी पार्टी के विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक खेवन हार ढूंढ निकाला है. जिसके चलते सपा ने विदेश से इलेक्शन कैम्पेनर को हायर किया है. जिसके चलते मशहूर पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग सपा के लिए इलेक्शन स्ट्रैटजी तैयार करेंगे.
कांग्रेस के प्रशांत की तर्ज पर सपा में जार्डिंग
गौरतलब है कि कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जीत दिलाने वाले प्रशांत किशोर को इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट के रूप में हायर किया है. और अब सपा ने स्टीव जार्डिंग को हायर किया है. 'इंडिया संवाद' से बात करते हुए सपा के चुनाव कैंपियन कि कमान सँभालने वाले स्टीव जार्डिंग बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से मैंने एक्टिवली सपा के पॉलिटिकल कैम्पेन को अपने हाथ में लिया है. उनका मकसद अखिलेश सरकार की पॉलिसी को गांव-गांव तक पहुंचाना है.
जार्डिंग की प्राथमिकता राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुँचाना
मशहूर पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग बताते हैं कि अभी लोग स्टेट गवर्नमेंट की पॉलिसी को भी मोदी सरकार की ही मानते हैं. इसलिए उनका मुख्य उद्देश्य यूपी की जनता तक सही जानकारी पहुंचाकर इस भ्रम को तोड़ना. सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसके अलावा लखनऊ आए जार्डिंग अभी माइक्रो लेवल मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं. उनके मुताबिक प्रदेश का युवा अखिलेश यादव को पसंद करता है. इसलिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार बताएंगे कि कैसे कम्युनिकेशन करना और मुद्दों को उठाना है.
जार्डिंग के ही दिमाग की उपज है विद्या बालन
सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एम्बेसडर बनायीं गयीं विद्या बालन जार्डिंग के ही दिमाग की उपज हैं. बताया जाता है कि विद्या को लाने का आइडिया भी जार्डिंग का ही था. सूबे की राजधानी लखनऊ में पिछले दस दिन से डेरा जमाए जार्डिंग का मानना है कि अखिलेश सरकार की वेलफेयर स्कीम के बारे में ज्यादा लोगों को पता ही नहीं है कि ये स्कीम प्रदेश सरकार की है या केंद्र सरकार की.
हिलेरी क्लिंटन और स्पैनिश पीएम रहे हैं जार्डिंग के क्लाइंट
स्टीव जार्डिंग हावर्ड यूनिवर्सिटी में साल 1980 से पब्लिक पॉलिसी पढ़ा रहे हैं.
वह यूएस डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल हिलेरी क्लिंटन का चुनाव भी मैनेज कर रहे हैं. इसके अलावा यूएस के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट अल गोर और स्पेनिश पीएम मारियानो रेजोय भी उनके क्लाइंट हैं.