नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी नीच हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. ढूंढ़ और मारो ऑपरेशन के तहत के बाद एक मार गिराए 10 आतंकवादियों को . अभी पांच और आंतकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना इनके लिए 2 ऑपरेशन जारी रखी है.
सबसे बड़े हमले पर माकूल जवाब देने के लिए दिन भर रही हलचल के बीच सुबह 11:40 बजे आर्मी चीफ रहे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पीएम मोदी से कहा कि लोगो कि भावनाओं के आधार को सही फैसला लिया
11:46 बजेः यूएन जनरल सेक्रेटरी बान की मून और अमेरिका ने हमले की निंदा की। वहीं, फ्रांस ने कहा कि आतंकवाद के साथ भारत की लड़ाई में उसका साथ है.
दोपहर 12:11 बजेः अलगाववादियों ने कश्मीर समेत तीन जिलों पुलवामा और बारामुला में प्रदर्शन बुलाया. जहां प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया.
1:25 बजेः पाकिस्तान ने आरोप नकारे. पाक पीएम के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत कश्मीर से ध्यान हटाने के लिए पाक पर आरोप लगा रहा है. भारत जांच होने से पहले हम पर आरोप लगा रहा है.
शाम 6:51 बजेःमोदी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले. उन्होंने दिनभर में हुई मीटिंग पर ब्रीफ किया. मोदी ने कहा, सेना को सही समय पर पाक पर कार्रवाई करने की इजाजत दे दी गई है. सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है.
रात 8:00 बजे:ये खबर आई कि पाक को अलग-थलग करने की भारत की पहली कोशिश रंग लाई. रूस ने पाक के साथ ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल और तीन एमआई-35 हेलिकॉप्टर बेचने की डील कैंसल कर दी. जापान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, फ्रांस अमेरिका, यूएन ने भी भारत को अपना सपोर्ट दिया.