लखनऊ : सपा विधायक अरुण वर्मा पर तीन साल पहले दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की शनिवार रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवती का शव शनिवार रात करीब दो बजे गांव के पंचायत भवन के पीछे पड़ा मिला। उसके गले पर चोट के निशान थे। एसपी पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। मृतका के पिता ने विधायक अरुण वर्मा व उनके साथियों के खिलाफ जयसिंहपुर थाने में तहरीर दी है। रविवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
MLA समेत साथियों पर गैंगरेप का आरोप
बताया जाता है कि युवती ने सपा के सदर विधायक अरुण वर्मा और उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। बाद में पीड़िता का विवाह कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में हो गया था। युवती इस वक्त अपने मायके में रह रही थी। उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी है। शनिवार शाम वह घर से खेत जाने को निकली पर काफी देर तक नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी। खोजबीन के दौरान युवती का शव पंचायत भवन के पीछे मिला।
सुनवाई के दौरान मुकदमें में कई मोड़
अदालत में सुनवाई के दौरान मुकदमें में कई मोड़ आए। पीड़िता कभी सपा विधायक और उनके समर्थकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाती तो कभी उन्हें क्लीन चिट देती रही। मालूम हो कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को शहर से 18 सितंबर 2013 को अगवा कर लिया गया था। किशोरी को शहर के गोलाघाट के पास स्थित सुल्तानपुर गेस्ट हाउस में ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। छह अक्तूबर 2013 को किशोरी की बरामदगी होने पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया था और नौ अक्तूबर 2013 को कोर्ट में कलमबंद बयान दर्ज कराया था। मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में किशोरी ने सपा के सदर विधायक अरुण वर्मा समेत छह लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
आरोपियों की मदद का आरोप महिला कांस्टेबल पर
पीड़िता ने एक महिला कांस्टेबल पर आरोपियों के सहयोग की बात कही थी। इसी मामले में किशोरी के पिता ने 19 नवंबर 2013 को सपा के सदर विधायक अरुण वर्मा, सेमरी बाजार निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू लाला, चोरमा निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह, मोतिगरपुर थाने के कैथवारा गांवा निवासी अनीता सिंह व उसके पुत्र आशू सिंह उर्फ आशुतोष और कोतवाली नगर के पांचोपीरन निवासी अंजुम खां व मोनू खां व कोतवाली नगर की महिला सिपाही पूनम यादव के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मॉनिटरिंग अर्जी दी थी।
युवती की हत्या: एसपी
एसपी पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। परिजनों ने मौत के बाद कोई तहरीर नहीं दी।