लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर लखनऊ में विधान सभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुंडा के विधायक राजा भैया मौजूद रहे। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम में राजा भैया और सीएम योगी आदित्यनाथ के एक मंच पर होने की खबर ने राजनैतिक गलियारों में नए समीकरणों के संकेत देने शुरू कर दिए हैं।
सीएम योगी के साथ मंच पर राजा भैया, क्या है राज ?
विधान सभा के सेंट्रल हाल में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उन पर लिखित पुस्तक राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर- संसद में दो टूक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री चंद्रशेखर जी स्मारक ट्रस्ट आजमगढ़ ने किया। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री की 91 वीं जयंती पर किया गया। विधान सभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठीक दाहिनीं ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बैठे नजर आये। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूरे समय राजा भैया सीएम योगी आदित्यनाथ के करीब ही मौजूद रहे।
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं राजा भैया
सियासी गलियारों में विधान सभा चुनाव से पहले इस बात की जोरदार चर्चा थी कि राजा भैया सपा के बहुत सारे विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालाँकि राजा भैया ने इन आशंकाओ को निराधार साबित करते हुए अकेले दम पर चुनाव लड़ा और मोदी लहर में भी अपनी सीट पर जीत का परचम फहरा कर अपनी राजनैतिक हैसियत को साबित किया था। चुनाव में भले ही भाजपा को अकेले दम पर प्रचंड बहुमत मिल गया हो लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा अक्सर सुनाई देती रही है कि राजा भैया को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। अब इस ताजा तस्वीर के बाद एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। वैसे भी यह बाॅत राजनैतिक गलियारों में लम्बे समय से गूंजती रही है कि ठाकुर लाबी के चलते राजा भैया किसी भी समय भाजपा में जा सकते है।