लखनऊ : यूपी के गोंडा में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी को अदालत में ही तलाक दे दिया। इसके बाद पत्नी ने भी उसे करारा जवाब दिया। अदालत में शौहर अपनी बीवी को तलाक देकर भाग रहा था। पत्नी ने उसे पकड़ा और उसे पीटने लगी। पत्नी ने अपने पति से कहाकि अब मैं आजाद हूं धर्मांतरण करके अपनी जिंदगी काट लूंगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने उसे पीटते हुए जय श्री राम के नारे भी लगाए।
मांग पूरी न होने पर रुकैया का उत्पीड़न
बताया जाता है कि रुकैया खातून का निकाह 8 नवंबर 2014 को महफूज अहमद पुत्र महमूद अहमद निवासी पटेलनगर के साथ हुआ था। निकाह के एक माह बाद ही दहेज में बाइक, सोने की चेन तथा नकदी आदि न मिलने के कारण ससुराल में रुकैया का उत्पीड़न शुरू हो गया। रुकैया की मानें तो उसका खाना-पानी बंद कर दिया गया। उसे पीटा भी जाता था। जब वह पांच माह की गर्भवती थी तो उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इस मामले में 10 जून 2015 को पति समेत छह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।
अदालत में दिया तलाक यही नहीं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में गुजारे भत्ते की अर्जी दी। सोमवार को इस मामले की पेशी थी। दोनों पक्ष अदालत पहुंचे। वहां पर महफूज ने अदालत में अपनी बीवी को तलाक दे दिया।