लखनऊ : मुज़फ्फरनगर पुलिस ने आज मोबाइल पर आईपीएल मैच पर ऑन लाइन सट्टे का कारोबार करने वाले हाईटेक गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पकड़ में आये इस गिरोह से पुलिस ने 13 मोबाइल ,एक स्कूटी ,एक बाइक और एक लाख 29 हजार की नकदी बरामद की है, जो सट्टे के काला बाजार से कमाई गयी थी।
आईपीएल के सट्टा कारोबारी गिरफ्तार
क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की आईपीएल-10, 2017 को लेकर जंहा क्रिकेट प्रेमी अपना कामकाज छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं। वहीं आईपीएल का आगाज होते ही सट्टा बाजार भी गर्म हो जाता है। प्रतिदिन हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से आईपीएल सट्टा लगाने वालों की गिरफ़्तारी होती रहती है। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के कोतवाली नई मंडी पुलिस ने आज मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल पर आईपीएल मैच पर ऑन लाइन सट्टे का काला कारोबार करने वाले हाईटेक गिरोह के चार शातिर सदस्यों पुष्पेंद्र गोयल ,अन्नू गोयल ,मोंटी उर्फ़ विभांशु और हिमांशु जैन को गिरफ्तार किया है |
सटोरियों को पुलिस ने जेल भेजा जेल
गिरोह के पास से पुलिस ने 13 स्मार्ट फोन ,एक एक्टिवा ,एक हौंडा बाइक और एक लाख 29 हजार की नकदी भी बरामद की है | ये गिरोह इतना शातिर है कि जगह बदल बदल कर ऑन लाइन सट्टा कारोबार चलते रहता है | गिरोह के सभी सदस्य जान पहचान वाले व्यक्ति को ही मोबाइल पर सट्टा खिलाते है | पकडे गए सभी आईपीएल सटोरियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है |