अहमदाबादः यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार खत्म होने के बाद घर लौटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जूनागढ़ के केशोद के पास उन पर अंडे फेंके गए। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। अंडों की बौछार से बचते हुए वाहनों का काफिला किसी तरह सोमनाथ की तरफ बढ़ा।
लाठीचार्ज से नाराज पाटीदारों ने फेंके अंडे
अंडे फेंकने की घटना में पाटीदारों के शामिल होने की बात कही जा रही। दरअसल पिछले साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ था। इसे लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता अमित शाह से नाराज चल रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सूरत में अमित शाह को पाटीदारों के विरोध का सामना करना पड़ा था। जब वह पाटीदारों के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान पाटीदारों के विरोध के कारण उन्हें भाषण छोड़कर जाना पड़ा।