उत्तर प्रदेश विधान सभा का वर्ष 2017 का चुनाव ठीक विश्व विजेता और विश्व एकादश के मध्य होने वाले मैच के समान हो गया है। विश्व कप में विश्व विजेता बनने वाले देश की टीम के विरुद्ध शेष देशों के खिलाड़ियों से एक विश्व एकादश टीम का गठन किया जाता है एयर गठित टीम और विश्व विजेता टीम के बीच एक मैथ खेल ा जाता है। यूपी विधान सभा चुने को गंम्भीरता से देखे तो चुनाव में उतरी सभी प्रमुख पार्टिया एकजुट होकर केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी का विरोध करती नजर आती है।भाजपा एक तरफ है तो दूसरी और सपा,कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी,लोक दल या ओबैसी की AIMIM हो, सभी एकजुट होकर भाजपा का विरोध कर रही है।
विश्व विजेता टीम के रूप में भारतीय जनता पारी टीम के कप्तान नरेंद्र मोदी एवं विश्वे या एकादश के कप्तानों के रूप राहुल को छोड़कर अन्य पार्टियों के अध्यक्ष है। इस मैच में जुमलो का अटैक विश्व एकादश की ओर से मोदी तथा उनके कामो पर किया जा रहा है। राहुल का कथन है कि मोदी को अब हार से डर लगने लगा है।अखिलेश के अनुसार रोड शो में मोदी को करंट का झटका लगा है,जबकि करंट के ब्यान पर कशी विश्व्नाथ के दर्शन करने में गई बिजली का झटका उनके परिवार और गठबंधन को सहना पड़ा मायावती रोड शो को गंम्भीर बता रही है।
वही टीम मैनेजर बने बैठे मुलायम सिंह भी अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रख सके और मोदी सरकार को ही एक नम्बर का झूठा बना बैठे।मोदी पहले ही बसपा,सपा और कांग्रेस को यूपी की बदहाली का जिम्मेदार बता चुके है। जो भी हो विश्व विजेता और विश्व एकादश के इस मैच का स्कोर कार्ड का खुलासा 11 मार्च को ही होगा ।