नई दिल्ली ; यूपी की अखिलेश सरकार के कई मंत्रियों पर पीएम मोदी की कालेधन पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक से संकट के बादल मंडरा रहे है. जिसके चलते मंत्री रहते हुए ठेका लेने वाले मंत्रियों को अब अपनी नंबर-2 की काली कमाई छिपानी मुश्किल हो रही है. बताया जाता सरकार के मंत्री खुद काम हथिया कर अपने चहेते ठेकेदारों से काम करवा रहे थे. लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
सपा मंत्री ही नहीं बीजेपी और बसपा के नेताओं की भी उड़ी नींद
सूत्रों के मुताबिक इन ठेकेदारों और नौकरों के बैंक खाते में अचानक से सीएम अखिलेश के चहेते मंत्रियों ने अपनी काली कमाई जमा करनी शुरू कर दी है. यह हाल केवल सपा मंत्रियों और नेताओं का ही नहीं बल्कि बसपा सरकार में खेल मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह समेत कई पूर्व मंत्री और नेता शामिल हैं. और तो और बीजेपी भी इससे अछूती नहीं रही है. बीजेपी के कई पार्षदों ने तो नगर निगम का काम खुद ही हथिया कर अपने पार्टनरों से उसे पूरा करा रहे हैं.
करोड़ों रुपये का कैश ठिकाने लगाने में लगे लोग
इनकी भी आमदनी करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. जानकार लोग बताते हैं की पीएम मोदी की कालेधन को लेकर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से कालाधन छिपा कर बैठे मंत्री इस बात की जुगाड़ करने में जुटे हैं कि घर में मौजूद कैश को कैसे ठिकाने लगवाया जाये. बताया जाता है कि वर्तमान में सरकार के कई मंत्रियों ने अपने चुनाव कि तैयारी को लेकर करोड़ों रुपये का कैश इकट्ठा कर रखा था. लेकिन अचानक हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है.
भ्रष्टाचारियों की रातों की नींद उड़ी
इतना ही नहीं इन मंत्रियों के अलावा कमाई के मामले में हीरे की खान कहे जाने वाले पावर कारपोरेशन और लेसा विभाग के इंजीनियर और बाबू भी अपने घरों में भरे माल को ठिकाने लगाने में लगे हैं. इसी तरह एलडीए के अफसर और बाबुओं की रातों की नींद मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक ने उड़ा दी है. यही नहीं लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के इंजीनियरों और बाबुओं का भी यही हाल है. बहरहाल मोदी की इस सर्जिकल स्ट्राइक से जहां कई भ्रष्टाचारियों की रातों की नींद उड़ गयी है वहीँ आम जनता भी परेशान है.