लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि पूरे प्रदेश में चलाए गए रक्त जांच अभियान के बाद 1 लाख 35 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं की ब्लड डायरेक्टरी तैयार कर ली गई है। ये डायरेक्टरी कल नौ अगस्त को जनता को समर्पित कर दी जाएगी। डायरी में कार्यकर्ताओं के ब्लड ग्रुप और उनके नंबर लिखे हैं। ये ब्लड डायरेक्टरी किसी भी वक्त जरूरतमंदों के काम आएगी। सरकारी अस्पतालों से समन्वय कर रक्तदान का काम पूरा किया जाएगा।
गरीबों को मदद मिलेगी इस ब्लड डायरेक्टरी से
इस ब्लड डायरेक्टरी से जरूरतमंदों को हर समय मदद मिल सकेगी। खासतौर पर उन गरीब लोगों को जिनके पास परेशानी के वक्त कोई ब्लड डोनर नहीं होता और उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ती है। दुनिया में ये शायद पहली बार हो रहा है जब किसी राजनीति क दल ने आम जनता की मदद के लिए इस तरह का अभियान चलाया है और इसका फायदा हर किसी को मिलेगा। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को पूरे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार के मंत्री अथवा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थित में 1 लाख 35 हजार रक्त दान दाताओं कि सूची पं0 दीन दयाल जन्मशताब्दी समारोह आयोजन समिति द्वारा उत्तर प्रदेश जनता को समर्पित की जाएगी।
बीजेपी ने तैयार की 1 लाख 35 हजार कार्यकर्ताओं की ब्लड डायरेक्टरी
इस मौके पर लोगों को इस ब्लड डायरेक्टरी के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार के संयोजकत्व में पिछले छह दिनों के दौरान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रक्तजांच शिविर चलाया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खासा उत्साह दिखाया। प्रत्येक मण्डल पर सौ कार्यकर्ताओं से रक्तजांच कराया गया है। इस तरह कुल 1 लाख 35 हजार कार्यकर्ताओं की ब्लड डायरेक्टरी तैयार की गई। इस डायरेक्टरी में कार्यकर्ताओं की पूरी डीटेल दी गई है। उनका संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। ये डायरेक्टरी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश की जनता को समर्पित की जा रही है।
साल भर में दो बार रक्तदान करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आमतौर पर कई बार ये देखने में आया है कि वक्त पर खून ना मिलने की वजह से लोग हादसों का शिकार होते रहे हैं। हादसों का शिकार होने वाले ऐसे लोगों में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की तादाद काफी अधिक होती है। वक्त पर खून मिलने से तमाम लोगों की जान बचाई जा सकती है। कई बार मुसीबत के वक्त में सरकारी ब्लड बैंकों से भी मदद नहीं मिल पाती। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को आम जनता के लिए समर्पित करने का फैसला लिया और इसी के तहत ये ब्लड डायरेक्टरी तैयार करने का काम शुरू किया गया। ब्लड डायरेक्टरी में जिन कार्यकर्ताओं के नाम और नंबर दिए गए हैं वे साल भर में दो बार रक्तदान करेंगे। ये डायरी जिलों के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी।