
लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले केंद्रों पर बोर्ड प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. प्रदेश भर के ऐसे 54 केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने का आदेश हुआ है. वहीं, नकल कराने के लिए कुख्यात 57 केंद्रों को परीक्षा से डिबार किए जाने की संस्तुतियां मिली हैं, जबकि तीन परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग कराए जाने का निर्णय लिया गया है.
सचिव बोर्ड ने पांच केंद्रों की परीक्षा की निरस्त
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जिला प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अफसरों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई जगहों पर सामूहिक नकल व अन्य अनियमितताएं मिली. डीआइओएस ने इस संबंध में रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय को भेजी. सारा प्रकरण खंगालने के बाद बोर्ड ने सभापति को स्थिति से अवगत कराया और उनकी संस्तुति पर सचिव बोर्ड ने पांच केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने का एलान कर दिया है. सचिव ने बताया कि निरस्त विषय व प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं जिला मुख्यालय के नवीन परीक्षा केंद्र या फिर जीआईसी में कराई जाएंगी. निरस्त परीक्षाओं की नई तारीख व केंद्र की सूचना बाद में दी जाएगी. यूपी बोर्ड प्रशासन तीन दिन पहले प्रदेश के पांच केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर चुका है.
जानिए किन केंद्रों की परीक्षा हुई निरस्त
1. शुभम इंटर कालेज बडग़ोहना खुर्द करमा, इलाहाबाद, 18 मार्च सायं पाली इंटर हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र.
2. श्रीमती विमला देवी इंटर कालेज कृष्ण नगर हरखपुर सोरांव, इलाहाबाद, 20 मार्च सुबह पाली, हाईस्कूल गणित व गृहवि ज्ञान .
3. आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊंचडीह बाजार, उरुवा मेजा इलाहाबाद, 21 मार्च, सायं पाली, इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
4. मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज कौंधियारा, करछना इलाहाबाद 21 मार्च, सायं पाली, भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
5. मोहम्मद यासीन इंटर कालेज मांडा मेजा इलाहाबाद 20 मार्च, सुबह पाली हाईस्कूल गणित व गृहविज्ञान.
6. किसान जनता कृषि सह शिक्षा समिति इंटर कालेज दुधवां अलीगढ़ 16 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल हिंदी.
7. श्रीमती गुलाबकली बालिका इंटर कालेज बगईखुर्द इलाहाबाद 20 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल गणित गृहविज्ञान.
8. भगवान सिंह इंटर कालेज शंभूचक डोहरिया, इलाहाबाद 20 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल गणित व गृह विज्ञान.
9. महर्षि दयानंद इंटर कालेज लखनी मुबारकपुर, मऊ 21 मार्च सायं पाली इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
10. बन अवध इंटर कालेज ललितपुर लुदुही, मऊ 21 मार्च सायं पाली इंटर भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
11. जय मां विंध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढ़ाढ़ाचवर, मऊ 20 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल गणित व गृहविज्ञान.
12. नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल जहानाबाद फतेहपुर, 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
13. सार्वजनिक इंटर कालेज गोहका, जौनपुर, 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
14. लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज बीबीपुर जौनपुर 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
15. स्व. राज बहादुर सिंह इंटर कालेज करौरा, जौनपुर 23 मार्च सायं पाली इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र.
16. कु. विजय लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर बहराइच 23 मार्च सायं पाली भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र.
17. उदयराज सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय चिलाखोर बस्ती 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
18. बाल विकास संस्थान इंटर कालेज बाबरपुर 20 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल गणित.
19. एसजीएस इंटर कालेज बिधूना औरैया 20 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल गणित.
20. मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर मांडा इलाहाबाद 24 मार्च सुबह पाली इंटर इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र.
21. मंगला प्रसाद इंटर कालेज इंटर कालेज बामपुर मांडा इलाहाबाद 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
22. डा. लोहिया इंटर कालेज सागरपुर बवई ऊंझ भदोही 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
23. एमजीएस एसपीएम इंटर कालेज बिसौली कृपालपुर भदोही 23 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल विज्ञान.
24. बिपिन बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होलीपुर गाजीपुर 25 मार्च सायं पाली इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
25. रक्षा देवी इंटर कालेज खिमसेपुर मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, 25 मार्च सायं पाली इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
26. श्रीमती विद्यादेवी इंटर कालेज शांति नगर हमीरपुर आजमगढ़, 23 मार्च सायं पाली इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र.
27. श्रीमती रत्ती देवी महावीर बालिका इंटर कालेज सुम्हाडीह आजमगढ़ 23 मार्च सायं पाली इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र.
28. विवेकानंद इंटर कालेज शेखपुर पल्हनी, आजमगढ़ 16 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल हिंदी.
29. रमावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतवा भुवालपुर आजमगढ़ 20 मार्च सुबह पाली हाईस्कूल गणित व गृह विज्ञान.
30. मां शारदा इंटर कालेज सराय त्रिलोचन बांसगांव आजमगढ़ 17 मार्च सुबह पाली इंटर गृह विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
31. संत कबीर इंटर कालेज परसदा गोंडा 25 मार्च सायं पाली इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.
32. मथुरा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवां अलीगढ़ 25 मार्च सायं पाली इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र.