नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला ने एक लोकल कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर अपने पति से 15 लाख रूपये प्रति महीना देने की मांग की है। पायल का कहना है कि लुटियन जॉन जे बंगले से उन्हें बेदखल किये जाने के बाद वह बेघर हो गई है और उनके पास पैसे नहीं है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनके लुटियन जोन का टाइप-8 बंगला छोड़ना पड़ा था। पायल का कहना है कि उनके पास Z और Z+ सुरक्षा है ऐसे में उनके सामने अब रहने को लेकर दिक्कत पैदा हो गई है।
पायल अब्दुल्ला सरकारी बंगले को खाली न करने की जिद्द पर अड़ी रही लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बंगला छोड़ना पड़ा। जम्मू कश्मीर रेजिडेंट कमिशन उन्हें ये बंगला खाली करने के लिए तीन बार नोटिस दिया। पहले दो नोटिस का पायल ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन तीसरे नोटिस के बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर रेजिडेंट कमिशन को 37 पेज का लम्बा जवाब दिया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को दिल्ली दिल्ली स्थित अकबर रोड पर टाइप, VIII-7 बंगला मिला हुआ था। अब कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती की सरकार बन चुकी है। नियमों के अनुसार सत्ता से बाहर होने के बाद उन्हें और परिवार को ये बंगला खाली करना था। हालाँकि उमर अब्दुल्ला इस बंगले को पिछले साल जनवरी में खाली कर चुके हैं लेकिन उनकी पत्नी पायल (जो साल 2011 में उनसे अलग हो चुकी हैं) का कहना है कि वह जम्मू कश्मीर के महान नेता शेख अब्दुल्ला के परिवार से हैं और उन्हें सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
पायल ने प्रियंका गांधी का उदाहरण देते हुए कहा है कि बंगले में शेख अब्दुल्ला के दोनों पोते रहते हैं, सुरक्षा कारणों से वह बंगला खाली नहीं कर सकते। पायल अब्दुल्ला ने कहा है वह 1999 से इस बंगले में रह रही हैं। उन्होंने लिखा है कि जब 2002 से 2008 के बीच उमर अब्दुल्ला सांसद नहीं थे तब भी वह इसी बंगले में रह रही थी।