जबलपुर: यहां कटनी-सिंगरौली रेलखंड अंतर्गत बरगवां स्टेशन से किडनैप कर एक युवती के साथ रेप कर रहे 2 रेल कम्रचारी एवं एक अन्य साथी को पुलिस ने रेप करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, ये तीनों युवती एवं उसके भाई को नकली पुलिस बनकर अपने साथ एकांत में ले आए थे और रेप कर रहे थे. तभी भाई ने चुपके से डायल 100 को फोन कर दिया.
अपने चचेरे भाई के साथ किशोरी बरगवां स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी वाणिज्य विभाग में कार्यरत बुकिंग कर्मी रवि जैन, अरुण कुमार जाट व प्राइवेट कंपनी में कार्यरत उनका एक अन्य साथी लाल बहादुर बैस, किशोरी के पास पुलिस बनकर पहुंचे और किशोरी व उसके भाई को थाने चलने कहा, बात न मानने पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें बोलेरो वाहन में बैठा लिया गया,
जानकारी के अनुसार तीनों ने बीच रास्ते में खेकड़ा पुलिया के पास वाहन रोककर किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया, लेकिन किशोरी के भाई ने तत्परता दिखाते हुए डायल 100 को फोन पर सूचना देकर मौके पर बुला लिया, जहां तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.