नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल पर भले तमाम राजनैतिक आरोप लगें मगर अपने कदमों से वह लोगबाग ही नहीं विरोधियों को भी चौंका देते हैं। छोटे नेता भी जहां बिना सुरक्षा के बाहर निकलने से डरते हैं वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आधी रात को पत्नी के साथ पैदल ही घर से निकल पड़े। फिर संसद भवन के पास स्थित रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे औररैनबसाई कीर्तन में भाग लिया। करीब 45 मिनट बिताया। यही नहीं माथा टेकने के लिए वे आम श्रद्धालुओं की तरह ही लाइन में लगे रहे।
लोग सादगी से हैरान रहे
केजरीवाल ने पहले से गुरुद्वारा प्रबंधन से अपील कर रखी थी कि उन्हें कोई वीआइपी सुविधा न दी जाए। न ही उनके आने की मौजूदगी की घोषणा की जाए। ताकि वे आम श्रद्धालु की तरह मत्था टेक सकें। साधारण श्रद्धालु की तरह उन्होंने गुरुवाणी सुनी। संगत में अपने साथ आम व्यक्ति की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री को बैठा देख लोग चकित रहे। वहीं अपने साथ केजरीवाल को देख खुशी महसूस कर रहे थे।
विधायक ने सोशल साइट लिख किया खुलासा
आम आदमी पार्टी के विधायक जनरैल सिंह ने केजरीवाल के इस सादगीपूर्ण आचरण का फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट लिखकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को आधी रात सालाना अखंड कीर्तन समागम में केजरीवाल ने पत्नी के साथ भाग लिया।