नई दिल्ली : पंजाब में कांग्रेस एक बार फिर से अपनी सरकार बनाते हुए दिख रही है. जबकि यूपी में सपा - कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद बीजेपी नंबर वन की पार्टी के रूप में उभरती हुई दिखाई दे रही है. "आज तक" और एक्सिस द्वारा कराए गया ये सर्वे न्यूज़- 24 , एबीपी न्यूज़ और अन्य चैनलों के सर्वे से बिलकुल अलग है.
पंजाब में फिर से चला कांग्रेस का जादू
इस सर्वे में पंजाब में कांग्रेस और यूपी में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है. जिसके चलते पंजाब में कांग्रेस को राहत मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 60 से 65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. वहीं सत्ताधारी अकाली-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलेंगी. 117 सीटों के पंजाब में 6847 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 13 से 25 जनवरी के बीच कराया गया.
अमरिंदर ही बनें पंजाब के 'कैप्टन'
पंजाब में मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पहली पसंद हैं. 36 फीसदी लोगों ने उन्हें चुना है. वर्तमान सीएम प्रकाश सिंह बादल को 21 फीसदी लोगों ने चुना है, जबकि आप के भगवंत मान को 22 प्रतिशत लोगों ने पंजाब के सीएम के रूप में चुना है.
रोजगार और विकास सबसे बड़े मुद्दे
सर्वे के अनुसार पंजाब में सबसे बड़ा मुद्गा रोजगार होगा. 43 फीसदी लोगों का मानना है कि रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि विकास को 34 फीसदी लोगों ने मुद्गदा माना है. वहीं ड्रंग्स कंट्रोल को 13 फीसदी लोगों ने जबकि 3 प्रतिशत लोगों ने सड़क को मुद्गा माना. 46 फीसदी लोग राज्य सरकार के काम से संतुष्ट हैं, जबकि 53 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं. किसानों को सुविधा से 38 फीसदी लोग संतुष्ट और 56 फीसदी असंतुष्ट हैं. 70 फीसदी लोगों ने माना कि ड्रग्स कंट्रोल मुख्य चुनावी मुद्गदा है.
यूपी में बीजेपी दौड़ में सबसे आगे
सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यहां बीजेपी को 178 से 188 सीटें मिल रही हैं, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 169 से 179 सीटें मिल रही हैं. जबकि बसपा को 39 से 45 सीटें मिल रही हैं. हालांकि यूपी में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यूपी में कुल 25268 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 15 से 30 जनवरी के बीच कराया गया.
किसने किसको पछाड़ा
पश्चिमी यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा 68 सीटें मिल रही हैं, जबकि सेंट्रल यूपी में भी ये गठबंधन 47 सीटों से आगे हैं. वहीं पूर्वी यूपी में बीजेपी को 87 सबसे ज्यादा 87 सीटें मिल रही हैं तो बुंदेलखेंड में भी बीजेपी 12 सीटों से आगे हैं.