नई दिल्ली : रुस के एक लोकल टीवी चैनल कैपिटलिस्ट टीवी ने प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन के बारे में एक चौकानें वाला खुलासा किया है चैनेल का दावा है कि पुतिन सेक्स पावर बढ़ाने के लिए साइबेरिया के हिरणों के सींह के खून से नहाते हैं. पुतिन के लिए पिछले साल इन हिरणों के सिर से करीब 70 किलो सींग काटे गए थे.
सींग से निकलने वाले खून से नहाने पर बढ़ता है सेक्स पावर...
साइबेरिया में पाए जाने वाले इन बारहसिंगा के सींग से निकलने वाले खून को सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा माना जाता है. इसके बारे में दावा किया जाता है कि इस खून से नहाने पर कई तरह की शारीरिक बीमारियां ही ठीक नहीं होतीं, बल्कि सेक्स क्षमता भी बढ़ जाती है. इसी के चलते बेरहमी से इन हिरणों के सींग काट लिए जाते हैं और इनका खून बोतल में भरकर बेचा जाता है. अधिकतर लोग यह खून पीते भी हैं. इसके अलावा कटे सींग को पीसकर उसका पॉवडर भी बनाया जाता है। इसे खाने से भी सेक्स पावर बढ़ाने का दावा किया जाता है.
दस ग्राम खून की कीमत ही सैकड़ों डॉलर..
साइबेरिया के अतलाई माउंटेन के आसपास जंगली बारहसिंगा हिरणों की भरमार है. यहां इनके कई फॉर्म हाउस बनाए गए हैं. इन्हीं फार्म हाउस में स्लाटर हाउस भी हैं. इन स्लाटर हाउस में जिंदा ही हिरणों के सींग को आरी से काट लिया जाता है. इसके बाद सींग से टपकने वाला खून बोतलों में भर लिया जाता है. माना जाता है कि इस खून से सेक्स पावर बढ़ती है. इस ब्लड को ‘वियाग्रा ब्लड’ भी कहा जाता है. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इस खून से महिलाओं के बुढ़ापे की गति धीमी होती है. इसके दस ग्राम की कीमत ही सैकड़ों डॉलर में होती है. इसकी काफी डिमांड भी है. इस ब्लड की सबसे ज्यादा सप्लाई साउथ कोरिया और अन्य एशियान कंट्रीज में होती है.
बिना एनेस्थेटिक दिए ही की जाती है यह क्रूरता..
हिरणों के सींग काटने के लिए बकायदा ऐसे चैंबर बनाए गए हैं, जहां से हिरण हिल-डुल भी नहीं सकता. क्रूरता की सबसे भयानक हद तो यह है कि ऐसा करने से पहले हिरण को एनेस्थेसिया भी नहीं दिया जाता. इससे हिरण पूरे होशो-हवास में रहता है और बेबस होकर इस असहनीय दर्द को सहन करता है. इसके बाद हिरणों को पट्टी बांधकर छोड़ दिया जाता है. कुछ दिनों बाद हिरण के सींग फिर बढ़ने लगते हैं.