shabd-logo

आप और हम जीवन के सच.....…..…एक वेश्या

19 मई 2023

17 बार देखा गया 17
                आप और हम जीवन के सच के साथ आज हम एक ऐसी कहानी और कल्पना या सच यह तो हमारे पाठक ही बता पाएंगे बस इस कहानी में एक ऐसा जोरदार है जोकि जीवन में सच और धर्म के साथ चल का वादा कर चुका है और ऐसे जीवन के मोड़ पर आ जाता है जहां उसे बहुत कुछ त्याग और बलिदान करना पड़ता है आज हम ऐसे ही जीवन की कहानी लेकर आए हैं नीलेश जो कि अपने घर पर देखभाल के लिए कमाने दूसरे शहर लखनऊ आता है संभ्रांत परिवार का नौजवान था उसकी उम्र 28 वर्ष थी और वह अपने घर में सबसे छोटा भाई था अपने घर से बस के सफर में निकला कब जिस सीट पर बैठा था उसी सीट पर एक महिला जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष के बीच की होगी तब नीलेश ने कहा क्या मैं आपके साथ बैठ सकता हूं मैं बोली हां हां क्यों नहीं बैठे बस लखनऊ के चल पड़ी हम बातें करते रहे आपका नाम क्या है राधा मेरा नाम निलेश है मैं प्राइवेट नौकरी के इंटरव्यू के लिए लखनऊ जा रहा हूं और आप हां मैं भी एक काम से लखनऊ जा रही हूं राधा बोलती है राधा अचानक पूछती है कि आपकी शादी हो गई नहीं नहीं नीलेश कहता है अभी तो ऐसा इरादा नहीं है नीलेश भी पूछता है और आपकी बोली अभी नहीं करी बस का सफर शुरू होता है राधा नीलेश के कंधों पर अपना सर रख कर सुस्ताने लगती है निलेश जवान और गठीला बदन का नौजवान था निलेश को भी अच्छा लगने लगा बस रुकी और नीलेश बाहर जाकर चाय और कुछ खाने को ले आया ।
                   आप खाएंगी नहीं नहीं आप खाइए नीलेश चाय और कुछ खाने को राधा को भी दे देता राधा अपनी उम्र के अनुसार नीलेश को पसंद करने लगती है और बस में कुछ ऐसा भी होता है नीलेश और राधा के बीच घटित होता है दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और नीलेश लखनऊ पहुंच कर राधा के घर जाता है और राधा नीलेश को बताती है कि वह एक नौकरी करती है परंतु नौकरी गलत राह की है अब नीलेश समझ जाता है और नीलेश उस रात राधा के साथ उसके घर पर ही रुकता है नीलेश जवानी और नासमझी के दौर से गुजर जाता है तब सुबह राधा कहती है कि तुम अब जा सकते हो हम जैसी लड़कियों को लोग ऐसे ही इस्तेमाल करते हैं नीलेश कहता है अगर तुम चाहो तो एक अच्छी जिंदगी मेरे साथ बीता सकती हो राधा कहती है मैं तुमसे उम्र में बहुत बड़ी हूं नीलेश कहता है अगर जीवन में हम एक दूसरे को समझ ले तो उम्र का कोई सवाल नहीं होता राधा कहती है आप ना समझी में ऐसा कह रहे हो और आप और मेरे साथ रात में जो हुआ वह आप जानते हो तब  नीलेश बोला तभी तो मैं कहता हूं आप मेरे साथ चलें और मेरे जीवन में मेरी हम सफर बने और जीवन प्रेम और खुशी के साथ बनाए। 
       सच तो आप समझे पर जिंदगी में हम सभी शारीरिक संबंध और रिश्ते समाज में हम सभी बनाते हैं तो वो फिर शारीरिक संबंध या सच के साथ बस अब न सोचे बस जिंदगी ज़िंदा दिली का नाम है 

          राधा नीलेश की हमसफ़र बन जाती है और दोनों एक दूसरे को समझते हुए जीवन की राह पर चल पड़ते हैं।




1
रचनाएँ
आप और हम जीवन के सच ...........एक वेश्या
0.0
आप और हम जीवन के सच में हकीकत और कल्पना को साकारात्मक और सच के साथ किसी नारी को अपनाना भी एक नारी को जीवन देने आई हैं आओ पढ़े

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए