दिल्ली : एयरफोर्स डे पर भारतीय वायुसेना ने यूपी स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आसमां में उड़ान भरी, जवानों की करतब से हर किसी की आंखें ठहर सी गई. 84 साल की हुई इंडियन एयरफोर्स के मौके पर हिंडन एयरबेस पर परेड के साथ-साथ अदम्य ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस परेड में लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाइ पास्ट में हिस्सा ले रहे हैं.
इस दौरान हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख अरूप राहा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरफोर्स के इस कार्यक्रम में पहली बार फ्लाई-पास्ट में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस भी भाग लेगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर जवानों को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ने ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी है. एयरफोर्स के जवानों के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट कर पीएम ने कहा कि एयरफोर्स डे के मौके पर मैं अपने जवानों और उनके परिवार को सैल्यूट करता हूं. हमारे आसमान की सुरक्षा की लिए मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं. आपकी ताकत भारत को गौरवांवित कराती है.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारतीय वायुसेना की 84वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर एयरफोर्स को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र को वायु सेना की क्षमता और दक्षता पर गर्व है. आधुनिकीकरण के फलस्वरूप यह भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम सामरिक बल बनेगा.