वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को उनका भूतकाल बड़ी मुसीबतें लेकर आ रहा है और अब उनके एक विडियो ने अमेरिका में हंगामा मचा दिया है । टैक्स विवाद के अलावा ट्रम्प के कई विवादित बयान और विडियो विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी सामने ला रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम को वर्ष 2005 का उनका एक ऐसा वीडियो टेप सामने आने से बड़ा झटका लगा है जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं और इसके कारण ट्रंप को लोगों से माफी मांगनी पड़ी।
इस विडियो में ट्रंप टीवी होस्ट बिली बुश से कहते सुनाई दे रहे हैं, "जब आप स्टार होते हैं तो आप किसी भी महिला के साथ कुछ भी कर सकते हैं।" बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में ट्रंप कह रहे हैं कि वो किस तरह एक शादीशुदा महिला का पीछा कर रहे थे और उन्होंने उसके लिए बहुत कोशिश की। वीडियो में वो 'शादीशुदा महिला के साथ सेक्स की इच्छा,' 'औरतों को छूने' और 'किस' करने जैसी बात करते सुने जा सकते हैं।
‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के पास मौजूद वीडियो में ट्रंप रेडियो एवं टीवी प्रस्तोता बिली बुश के साथ बातचीत के दौरान महिलाओं के बारे में, बिना सहमति के महिलाओं को छूने और उनके साथ यौन संबंध बनाने के बारे में बेहद अश्लील टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं। उनकी बात माइक्रोफोन पर आ गई।
इन टिप्पणियों पर मचे बवाल के बाद ट्रंप ने कहा, ‘‘यह लॉकर रूम में किया गया मजाक था। यह एक निजी बातचीत थी जो कई वर्ष पहले हुई थी। बिल क्लिंटन ने गोल्फ कोर्स में मेरी बातों से भी कहीं अधिक बुरी बातें कहीं थीं।’’ ट्रंप को अमूमन माफी मांगते नहीं देखा गया है लेकिन इस वीडियो टेप को लेकर हो रही चौतरफा आलोचना के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘‘यदि इससे कोई अपमानित हुआ है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इन टिप्पणियों को लेकर ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह शर्मनाक है। हम ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति नहीं बनने दे सकते।’’ उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार टिम केन ने कहा, ‘‘इस प्रकार का व्यवहार घृणास्पद है। यह सुनकर मुझे घिन आती है।