लखनऊ : लखनऊ के ठाकुरगंज एनकाउंटर में मारे गए आईएस के आतंकी सैफुल्लाह के पिता ने अपने बेटे शव लेने से इनकार कर लिया है। आतंकी सैफुल्लाह के पिता का कहना है कि 'उसने देश हित में काम नहीं किया, हम उससे बहुत नाराज हैं और ऐसे द्रेशद्रोही की लाश हम नहीं लेंगे।'
सैफुल्लाह के पिता ने बताया कि ''सैफुल्लाह घर में हुई कहा-सुनी के बाद भाग गया था और फिर कभी लौट कर नहीं आया। कई महीनों पहले जब मैंने कोई काम न करने के लिए उसकी पिटाई की, तो वह घर छोड़कर भाग गया था। पिछले सोमवार को उसने फोन कर बताया कि वह सऊदी जा रहा है।'
सैफुल्ला के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके रिश्तेदारों को भी अबतक यकीन नहीं हो रहा कि वह आतंकवाद की राह पकड़ चुका था। एक रिश्तेदार ने कहा, 'हर कोई हैरान है। उसका व्यवहार अच्छा था। वह पांच बार नमाज पढ़ा करता था। हमने उसके बारे में ऐसा कभी नहीं सोचा था।'
पुलिस से मुठभेड़ के दौरान सैफुल्ला से उसके भाई खालिद ने आखिरी बार फ़ोन पर बात की थी कि वह सरेंडर कर दे, लेकिन भाई नहीं माना और उसने कहा कि वह मरना पसंद करेगा। जिस घर में सैफुल्ला छिपा था, उसके मालिक का नाम बादशाह है और वह सऊदी अरब में रहता है। माना जा रहा है कि उसने छह महीने पहले चार लोगों को यह मकान किराए पर दिया था।