नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदराम गुर्जर देश भक्ती के जोश में ऐसा रंगे की अपना होश ही गंवा दिया, वो ये भी भूल गएं कि तिरंगे का रंग क्या होता है और उसे किस तरह फहराया जाता है. बस झंडा टांगा और पूरे शहर में दौड़ लगा दी. यही नहीं इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. इस दौरान नेता जी और नेता जी के चेले पूरे साथ-साथ घूमते रहे लेकिन किसी का भी ध्यान इस बात पर नहीं गया कि हाथ में जो तिरंगा है वो सिधा है या उल्टा.
नेता जी ने दी सफाई
नंदराम गुर्जर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हे इस बारे में पता ही नहीं तला कि उनके हाथ में जो तिरंगा है वो उल्टा है. ना ही इस दौरान किसी ने उन्हे बताया कि उन्होंने तिरंगा उल्टा पकड़ा है. अगर उन्हे पता होता तो ऐसा नहीं होता.
हो सकती है कार्रवाई
तिरंगा का अपमान होने पर भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा-2 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। इसमें 3 वर्ष की सजा या जुर्माने या फिर दोनों ही हो सकते हैं.