देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने जनता से सीधे जुड़ने के लिए एक नायब फ़ैसला किया है. इसके चलते शिकायत/सुझाव के लिए सेंटर्स बनाये जाएंगे. सरकार हर शिकायत पर दो घंटे में संबंधित व्यक्ति को जवाब देगी. सूत्रों की मानें तो जल्द ही सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता के लिए कई और बड़े फैसले का एलान करेंगे.
मुख्यमंत्री टी एस आर ने स्वतन्त्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों के सम्मान समारोह के दौरान इस बात की पुष्टि भी की. मुख्यमंत्री ने सभी को सम्मानित करते हुए उनके सुझाव और शिकायतो पर सरकार द्वारा गम्भीरता बरतने की बात की. दरअसल जब से टी एस आर ने देवभूमि के सीएम के तौर पर पदभार संभाला है वह राज्य के लिए हर संभावना की तलाश में लग गए है, सीएम के करीबियों की मानें तो वह उत्तराखण्ड में संपूर्ण परिवर्तन लाना चाहते हैं. वह प्रधानमन्त्री मोदी की तर्ज पर ही 18 से 19 घंटे तक जाग कर काम करने में व्यस्त हैं.
सीएम टी एस आर ने अधिकारियों को हाईटेक सिस्टम भी विकसित करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत हर शिकायत/सुझाव सरकार तक सीधे तौर पर पहुँचाई जा सकेगी. टी एस आर ने कहा कि दो घंटे में इन शिकायतों या सुझावों पर उक्त व्यक्ति को सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा और तुरंत इस पर काम शुरू किया जाएगा. जल्द ही इस पर कमेटी बनाकर एक सीनियर अधिकारी के नेतृत्व में सिस्टम शुरू किया जाना हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम टी एस आर ने मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक सख्त सन्देश दिया हैं की अगर कोई कोताही बरती गयी या जनता के भीतर किसी बात को लेकर नाराज़गी देखी गयी तो वह अधिकारी हो या मंत्री कार्यवाही करने में ज़रा भी वक़्त नहीं लगेगा.