दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अगले महीने होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल में मोदी सरकार पर एक भी आरोप नहीं लगा. अरविंद केजरीवाल अभी से यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में और क्या कहा
'ये चुनाव अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP पार्टी को उखाड़ फेकने की नींव डालने का चुनाव है. ये अगले विधानसभा चुनाव की नींव डालने का चुनाव है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'जब चुनाव का मौसम आता है तो केजरीवाल जी वादों की झड़ी लगा देते है लेकिन उसके बाद उनको दिल्ली वाले ढूंढते हैं.'
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'केजरीवाल ने वादे किए दिल्ली की जनता से लेकिन चुनाव के बाद कभी गोवा में मिले तो कभी पंजाब में. और जहां गए हारने का रिकॉर्ड बना दिया.
बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, 'जितना भ्रष्टाचार दिल्ली में आप पार्टी ने इतने कम समय में किया है उतना भ्रष्टाचार किसी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सरकार के घोटाले का पोल खोलेंगे। आम आदमी पार्टी के 13 विधायक पर गड़बड़ी का आरोप लगा है कि उनपर केजरीवाल जनता को जवाब दें.
अमित शाह ने बिहार और दिल्ली में हार का जिक्र करते हुए कहा, 'केवल दिल्ली और बिहार में बीजेपी जीत नहीं पाई. वोट तो मिले लेकिन सीटें नहीं मिली. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने का सबसे महत्वपूर्ण काम और कारण बूथ पर लड़ता हुआ बीजेपी का कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हार का बदला एमसीडी चुनाव में लेंगे.
अमित शाह विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर कहा, कई पत्रकार पूछते हैं कि पार्टी की जीत का रहस्य क्या है. कई कारण है. मोदी जी का कामकाज है, उनका व्यक्तित्व है, गरीबों के लिए उनकी नीति है। लेकिन चुनाव जीतने का सबसे बड़ा कारण हमारे कार्यकर्ता हैं.