
नई दिल्ली : यूपी में पीएम मोदी की कालेधन पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ बैंकों में जुट रही भारी भीड़ को लेकर कांग्रेस के नेताजी की टोली ने मुर्दाबाद बोलने की बजाय मोदी की जय- जय कार के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके चलते नेताजी की जमकर किरकिरी हो गयी.
कांग्रेस नेता सलीम नूरी की हुई किरकिरी
दरअसल हुआ ये कि पीलीभीत शहर के कांग्रेस नेता सलीम नूरी बुधवार को अपने मोहल्ले के साथियों के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शहर शाखा पहुंचे. यहां बैंक में नोट बदलवाने को लेकर लगी लाइन को देखकर कांग्रेस नेता ने पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने से पहले अपने साथ प्रदर्शन करने आये साथियों को पहले चाय नाश्ता कराया. उसके बाद कालेधन को लेकर बंद किये गए 500 और 1000 रुपये की नोट बदलने को लेकर बैंकों के आगे लग रही कतारों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला इन कांग्रेसियों ने फूंका.
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
इसके बाद जब प्रदर्शनकारियों के नारेबाजी करने का वक्त आया तो जैसे ही नेता सलीम ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू की. पीछे से उनके साथ मौजूद कांग्रेसियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके चलते शहर में कांग्रेस नेता की जमकर हंसी लोगों ने उड़ाई. यही नहीं इस बीच किसी शख्स ने इस वाकये का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद कांग्रेसी नेता की चारों तरफ किरकिरी हो रही है.