
नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने 2 शातिर बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली के पॉश इलाके में आलीशान ऑफिस खोल नौकरी के नाम पर 2 दर्जन से ज्यादा लोगो से 20 लाख रुपया से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. दोनों बाप बेटे को पुलिस ने गिफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर लेते थे मोटी रकम
पुलिस गिरफ्त में खड़े ये दो शातिर आरोपी जो की रिस्ते में बाप जिसका नाम कमाल खान और बेटा जिसका नाम सरफराज खान है. इन दोनों ने साउथ ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाका न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आलीशान ऑफिस "ग्लोबल प्लेसमेंट & हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज" नाम से प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी. इनका मुख्य काम यूपी, बिहार से आये युवाओं को अपने लुभावने जाल में फंसा कर लाखों रूपये की ठगी करना था. पुलिस को पीड़ित द्वारा दिए शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर आज इन दोनों बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. और इसके पास से कीमती कागज़ात बरामद हुए हैं. दोनों पर आरोप है कि पीड़ित से मलेशिया में अच्छी नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये ठग लिए थे, सभी को टूरिस्ट बीजा पर मलेशिया भेज दिया उनलोगों से वादा किया था कि वहां मलेशिया में फ़ूड पैकेजिंग का काम मिलेगा लेकिन जब सभी मलेशिया पहुचे तो सबको वहां गटर साफ़ करना पड़ा. सभी लोग किसी तरह अपने परिवार से संपर्क कर पैसे मंगा अपने घर वापस आये.
टूरिस्ट वीजा पर बाहर भेज देते थे
पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी कमाल से जब इस मामले में जानने की कोशिश की तो उसने अपने आपको सही कहते हुए बताया कि हमने कुछ गलत नहीं किया है। ये हमपर गलत आरोप लगाकर फसाया जा रहा है. पकडे गए आरोपी कमाल खान बी.ए. किया हुआ है वहीं उसका बेटा भी बी.ए. की पढाई कर रहा है और बिना लाईसेंस के प्लेसमेंट ऑफिस चला रहे थे. दिल्ली पुलिस की माने तो इस गैंग ने कई ऐसे लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है जिन्हे विदेश जाने के बारे में कुछ भी पता नहीं था और उन्हें अपने लुभावने बातों में फसा पैसे ठग टूरिस्ट वीजा पर बाहर भेज देते थे. दिल्ली पुलिस को इनसे मिली जानकारी और इनके पास से मिले कुछ कीमती कागजात को आधार बना मामले की जाँच कर रही है आखिर इसका नेटवर्क कहाँ तक फैला है.