देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने इंडिया संवाद से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से धूर्तता पर उतर आई है। सरकार गैरसैंण में ही गैरसैंण के मुद्दे पर बेनक़ाब हो गई। गैरसैंण में सात बार सियासी नौटंकी करने के बाद भी सरकार सदन के भीतर गैरसैंण के मुद्दे पर मौन हो गई। मुख्यमंत्री के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का अपमान भाजपा ने नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार ने किया है। शराब, खनन व भूमाफिया के चंगुल में रहती है यह सरकार।
गैरसैंण पर भाजपा से अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने की बात कहकर मुख्यमंत्री हरीश रावत बच्चों जैसी बातें करने लगे हैं, जबकि भाजपा ने सदन में चर्चा से संबंधित अपने प्रस्ताव में स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार गैरसैंण को अस्थायी, स्थायी, शीतकालीन या ग्रीष्मकालीन, जिस प्रकार की भी राजधानी बनाना चाहती है, तो सदन में बहस करे। विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ है, लेकिन सरकार अपने कामकाज बहुमत के आधार पर निपटाने में लगी है।
सीएम और उनकी सरकार ने स्वयं ही प्रदेश की जनता का अपमान किया है। गैरसैंण को मात्र राजनीति क यात्रा के रूप में प्रयोग करने वाली कांग्रेस की सरकार ने शहीदों के सपनों को चूर-चूर कर दिया है।