नई दिल्लीः उड़ी हमले के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ पनपे आक्रोश की आंच बॉलीवुड तक पहुंची तो पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की बहस छिड़ गई। सलमान खान ने जहां कलाकारों के आतंकी न होने की बात कहते हुए प्रतिबंध का विरोध किया तो शिवसेना ने उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे दी। अमिताभ बच्चन ने सरकार के फैसले के साथ खड़े होने की बात कही, हालांकि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। इस बीच अब फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भविष्य में किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम न करने की बात कही है।
देवगन को पाकिस्तान में फिल्म की चिंता नहीं
अजय देवगन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं कि पाकिस्तान में उनकी फिल्म रिलीज होगी कि नहीं। अजय देगवन की इस महीने की आखिर में शिवाय फिल्म रिलीज होने वाली है। जबकि करण जौहर की फिल्म ऐ दिल मुश्किल भी इसी साथ रिलीज होगी। जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने भी भूमिका अदा की है। अजय देवगन ने कहा है कि यह समय देश के साथ खड़े होने का है। हम सबसे पहले भारतीय हैं। अगर मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होती है तो मुझे परवाह नहीं है।
उनके कलाकार अपने देश के साथ खड़े हैं तो हम क्यों नही
अजय देवगन ने कहा कि उनका स्टैंड बिल्कुल साफ है। जब पाकिस्तान के कलाकार अपने देश के साथ खड़े हैं, वे यहां कमाते हैं मगर साथ अपने देश का ही देते हैं तो फिर हमें उनसे सीखना चाहिए। अजय देवगन के इस बयान पर पत्नी काजोल ने सराहना की। ट्वीट कर कहा कि गैर राजनीति क और सही निर्णय लेने के लिए मुझे अपने पति पर बेहद गर्व है।