लखनऊः फतेहपुर में पैसे के लिए लाइन में लगी जनता पर लाठियां बरसाने वाले एसओ को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निलंबित किया ही, साथ ही एसपी को भी सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर निर्मम लाठीचार्ज की तस्वीर वायरल होने पर की गई। मुख्यमंत्री ने डीजीपी के जरिए पुलिसवालों को संदेश दिया है कि अगर जनता पर कहीं भी लाठीचार्ज करने की शिकायत सामने आई तो हश्र यही होगा। छोटे से लेकर बडे़ पुलिस अफसरों को छोड़ूंगा नहीं। सबको सस्पेंड कर दूंगा।
भीड़ बढ़ने पर समझाने की जगह लाठियों से दौड़ाकर पीटा
दरअसल फतेहपुर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर किशुनपुर कस्बे में स्टेट बैंक की शाखा पर सोमवार को काफी भीड़ जुटी रही। सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष सिपाहियों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान भीड़ कुछ अनियंत्रित होने लगी तो थानाध्यक्ष ने समझाने की जगह लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर निरीह किसानों को पीटना शुरू कर दिया। अपने नोट लेने के लिए लाइन में लगे किसान लाठियां खाकर रो पड़े। इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचा। उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मंगलवार को आरोपी थानाध्यक्ष(एसओ) के साथ एसपी को भी सस्पेंड कर दिया।