नई दिल्लीः कालाधन को हवाई जहाज से भी ठिकाने लगाने की तैयारी है। नागालैंड के दीमापुर एयरपोर्ट पर एक बिजनेसमैन 5.5 करोड़ रुपये की ब्लैकमनी के साथ पकड़ा गया। उसके पास से पुराने नोट बरामद हुए।
उग्रवाद प्रभावित इलाके में कैश बरामद होने से हड़कंप
उग्रवाद प्रभावित नागालैंड के दीमापुर में भारी मात्रा में कैश की बरामदगी से हड़कंप मचा है। सुरक्षा एजेंसियां यह जानने के लिए बेचैन हैं कि यह पैसा किसलिए बिजनेसमैन और कहां ले जा रहा था। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के मुंगेर निवासी ए सिंह बताया जा रहा है।
सिरसा से भरी थी उड़ान
बिजनेसमैन ए सिंह ने हरियाणा के सिरसा से चार्टर्ड जेट प्लेन से साढ़े पांच करोड़ रुपये लेकर नागालैंड के लिए उड़े, मगर उन्हें क्या पता था कि इसकी भनक सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही लग चुकी है। जैसे ही प्लेन की दीमापुर में लैडिंग हुई तो पहले से मौजूद फोर्स ने प्लेन को घेर लिया। तलाशी ली गई तो प्लेन में पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों में साढ़े पांच करोड़ रुपये बरामद हुए।