लखनऊ : नोटबंदी के बाद भारत कि आम जनता लाइन में धक्के खा रही है लेकिन मंत्री जी के लिए रात में बैंक के दरवाजे खुले हैं, अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद के लिए उत्तर प्रदेश के संभल में शाम साढ़े सात बजे एजडीएफसी बैंक दरवाजे खोल दिए गए.यूपी के औषधी और खाघ , रसद मंत्री साहब अपने बोटों और समर्थकों के साथ जाकर मैनेजर के कमरे में आराम से बैठ गए.
मंत्री जी एचडीएफसी बैक में पुराने नोट तो बदलवाए ही बल्कि खाते से पैसे भी निकाले. मंत्री जी शाम साढ़े सात बजे पहुंचे लेकिन नियम के हिसाब से बैंक में कामकाज आम जनता के लिए सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक ही होता है