दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने साफ किया है कि 500-1000 रुपए के पुराने नोट बदलवाने बैंक गए लोगों को अपनी आईडी की फोटोकॉपी नहीं देनी पड़ेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने कहा है कि लोगों को बैंक में सिर्फ अपनी ऑरिजिनल आईडी दिखानी होगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप बैंक में 500-1000 के पुराने नोट बदलवाने जा रहे हैं तो आपको आईडी की फोटोकॉपी ले जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए अब सिर्फ ऑरिजिनल आईडी दिखाने की दरकार होगी. एसबीआई के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, "बैंक को रिक्विजिशन स्लिप पर नोट बदलवाने आए लोगों के केवल डिटेल्स और नंबर्स चाहिए. इसे टेलर डॉक्युमेंट्स से मैच कराएगा."
बता दें कि कई बैंक आईडी की फोटोकॉपी मांग रहे हैं, जिसके चलते लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. हालांकि, कुछ बैंकों में कस्टमर्स के आईडी की फोटोकॉपी नहीं लाने पर ब्रांच में ही इसकी व्यवस्था की गई है.