नई दिल्ली : बीसीसीआई वर्तमान में कैसे सबसे रईस और राजनीति क संस्था बन गई है इसका उदाहरण उन 46 अधिकारियों के अमेरिका दौरे से लगाया जा सकता है जिनको भारत और वेस्टइंडीज के टी-20 मैचों को दिखाने के लिए 6 दिन के फ्लोरिडा दौरे पर ले जाया जा रहा है। ख़बरों की माने तो इन अधिकारियों की यात्रा पर तकरीबन 4 करोड़ का खर्च आएगा और ये अधिकारी 6 दिन तक अमेरिका में रहेंगे। इन सबके लिए बाकायदा बिजनेस क्लास टिकट की व्यवस्था की गई है।
BCCI ने 'स्टार इंडिया'' को 63 फीसदी घाटे में बेचे टीवी राइट्स
भारतीय क्रिकेट बोर्ड में हमेशा नेताओं का बोलबाला रहा है। एक खबर के अनुसार फ्लोरिडा में होने वाले इन दो टी-20 मैचों के राईट बीसीसीआई ने कैसे स्टार इंडिया को 63 फीसदी के घाटे में बेच दिए यह भी देखने वाली बात है। दरअसल भारत और भारत से बाहर होने वाले क्रिकेट मैचों के लिए टीवी राईट देने के लिए बीसीसीआई जमकर पैसे वसूलती है लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले भारत और वेस्टइंडीज के दो टी-20 मुकाबलों के राइट्स बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को 63 प्रतिशत के घाटे में बेच दिए।
इन टीवी राईट के अधिकार बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को 32.4 करोड़ में बेचे हैं, जिस पर उसे 63 फीसदी का नुकसान हुआ। सूत्रों के अनुसार टिकटों की बिक्री और विज्ञापनों से इन मैचों से बीसीसीआई 60 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा लेगा। बता दें कि भारत में होने वाले हर मैच के लिए बीसीसीआई स्टार इंडिया से 43 करोड़ रूपये लेता है।