देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार को अभी दो महीने ही हुए हैं और आईएएस अधिकारी हों या फिर पुलिस अधिकारी फेरबदल लगातार जारी ही है। क़रीबी सूत्रों कि मानें तोे उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एक प्लान डी तैयार किया है जिसके अंदर पीएम मोदी के विकास को उत्तराखण्ड के कोने कोने तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल सीएम त्रिवेंद्र ने कहा है कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए वह किसी से भी किसी भी रूप में समझौता नहीं करेंगे। इसके चलते चाहे हज़ारों 21 आईएएस अधिकारियों के बाद अब 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
सचिवों के पदों में बदलाव
उत्तराखण्ड सरकार ने सचिवालय में बैठ रहे सचिवों के पदों में भारी बदलाव किया है। सरकार ने कई सचिवों के विभागों को बदला है। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी रंजना वर्मा को केदारनाथ यात्रा के बीच में ही बागेश्वर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि अबतक बागेश्वर देख रहे मंगेश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग डीएम तैनात किया गया है। चमोली जिलाधिकारी का पदभार संभाल रहे विनोद कुमार सुमन को डीएम पद से हटा दिया गया है। उन्हें अभी को नई तैनाती नहीं दी है।
प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी की बढ़ाई गई ज़िम्मेदारियां
प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी को वित्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यभार के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्हें प्रमुख सचिव कार्मिक, सतर्कता, सुराज भ्रष्ट्राचार उन्मूलन एवं जनसेवा के साथ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को प्रमुख सचिव उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
सचिवों को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
सचिव गृह, कारागार और गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा से सचिव गन्ना-चीनी उद्योग का पदभार वापस लेकर उन्हें सचिव प्रोटोकाल और उच्च शिक्षा दिया गया है जबकि वित्त सचिव समेत कई अहम पदभार संभाल रहे अमित नेगी को सचिव गन्ना-चीनी उद्योग के साथ-साथ कर और गोपन विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
मुख्य सचिव से कुछ प्रभार वापस लिए गये
उत्तराखण्ड में तबादलों के बीच राज्य के मुख्य सचिव एस रामास्वामी से कुछ दायित्व वापस लिये गए हैं। उनसे केंद्रीय पोषित योजनाओं के साथ उच्च शिक्षा और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का दायित्व वापस लिया गया है।
21 IAS अधिकारियों के पदों में बदलाव-
एस रामास्वामी- केंद्रीय पोषित योजनाएं, उच्च शिक्षा तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग वापस।
डॉ रणबीर सिंह- अपर मुख्य सचिव, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग वापस। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का कार्यभार सौंपा।
ओम प्रकाश- अपर मुख्य सचिव, लोनि तथा राज्य संपत्ति का अतिरिक्त कार्यभार।
राधा रतूड़ी- प्रमुख सचिव कार्मिक, सतर्कता, सुराज भ्रष्ट्राचार उन्मूलन एवं जनसेवा के साथ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
मनीषा पंवार- पुराने महकमों के साथ-साथ प्रमुख सचिव उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
डॉ उमाकांत पंवार- प्रमुख सचिव ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा वापस। प्रमुख सचिव केंद्रीय पोषित योजनाएं, कार्यक्रम क्रियान्वयन, जलागम, खेल एवं परिवहन, आयुक्त परिवहन तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का अतिरिक्त प्रभार।
आनंद वर्धन- प्रमुख सचिव जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम प्रभार वापस। प्रमुख सचिव खनन तथा पुनर्गठन का अतिरिक्त प्रभार।
डॉ भूपिंदर कौर औलख- सचिव श्री राज्यपाल, महिला शक्तिकरण एवं बाल विकास, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण अध्यक्ष, बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम तथा अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम वापस।
अमित सिंह नेगी- सचिव गोपन, गन्ना चीनी उद्योग एवं आयुक्त कर अतिरिक्त प्रभार।
चंद्र सिंह नपलच्याल- सचिव राज्य संपत्ति, परिवहन तथा आयुक्त परिवहन वापस। सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम तथा अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम अतिरिक्त प्रभार।
आर मीनाक्षी सुंदरम- सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद, धर्मस्व एवं संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार।
विनोद शर्मा- सचिव गन्ना-चीनी वापस। सचिव प्रोटोकॉल एवं उच्च शिक्षा अतिरिक्त प्रभार।
शैलेश बगोली- प्रभारी सचिव पर्यटन, खनन, प्रोटोकॉल, संस्कृति, धर्मस्व, खेल युवा कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज, निदेशक खेल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद वापस।
प्रभारी सचिव आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासन उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का प्रभार।
डी सेंथिल पाण्डियन- प्रभारी सचिव कृषि , उद्यान एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का अतिरिक्त प्रभार।
राधिका झा- प्रभारी सचिव ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार।
अरविंद सिंह ह्ययांकी- प्रभारी सचिन गोपन, कार्मिक सर्तकता, लोक निर्माण, सुराज भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा तथा लोक शिकायत प्रभार वापस।
प्रभारी सचिव एवं वन पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार।
ऊषा शुक्ला- प्रभारी सचिव पुनर्गठन प्रभार वापस।
प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार।
रंजना वर्मा- जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से जिलाधिकारीबागेश्वर।
मंगेश घिल्डियाल-जिलाधिकारीबागेश्वर से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग।
आशीष जोशी- अपर सचिव नियोजन, सामान्य प्रशासन तथा अल्पसंख्यक कल्याण वापस। जिलाधिकारी चमोली पद दिया गया।
विनोद कुमार सुमन- डीएम चमोली पद से हटा दिया गया है। उन्हें अभी को नई तैनाती नहीं दी है।
इसके साथ ही प्रदेश के 11 IPS अधिकारियों में भी फेरबदल हुआ है। तीन जिलों में महिला आईपीएस अधिकारियों को कप्तान बनाया गया है जिसमें राजधानी देहरादून भी शामिल है।
निवेदिता कुकरेती एसएसपी देहरादून बनी हैं।
अबतक दून SSP रहीं स्वीटी अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना बनाया गया है।
पी. रेणुका देवी एसएसपी अल्मोड़ा।
दिलीप सिंह कुंवर बने एसपी मुख्यालय।
विमला गुंज्याल एसएसपी टिहरी बनाई गयी हैं।
अजय जोशी सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय बनें।
जगतराम जोशी एसएसपी पौड़ी बनाए गए।
मुकेश कुमार प्रभारी एसपी पिथौरागढ़ बनाए गए।
नारायण सिंह नपलच्याल एसपी सीआईडी मुख्यालय, देहरादून।
मुख्तार मोहसिन सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी, उधमसिंहनगर।
रिधिम अग्रवाल एसएसपी, एसटीएफ।
दरअसल, चार दिन पहले पुलिस मुख्यालय से एक लिस्ट जारी हुई थी जिसमें 17 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया था। पौड़ी में 178 कॉन्स्टेबलों के भी तबादले किए गए थे। तो तबादले लगातार जारी है लेकिन तबादल तो पिछली सरकार ने भी धड़ल्ले से किये और यह सरकार भी महज़ दो ही महीने में तबादलों की झड़ी लगा दी है लेकिन सरकार संगठन में सामंजस्य है नहीं, मंत्री अपने पसंद के अधिकारी न मिलने का रोना रो रहे हैं और कुछ लोग तो लगातार सीएम त्रिवेंद्र में इच्छा शक्ति की कमी के सवाल को उठा रहे हैं। लेकिन इंतज़ार तो करना होगा क्योंकि वक़्त अभी महज़ दो महीने का ही गुज़रा है और 58 महीने अभी बाकी हैं।