![featured image](http://www.hindi.indiasamvad.co.in/admin/storyimage/Nifty-reachedasdf.jpg)
मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी का रिकॉर्ड बना है. आज कारोबार के दौरान पहली बार निफ्टी 9,500 अंक के पार हो गया जबकि सेंसेक्स ने दोपहर तक 30,567.09 अंक का नया उच्चस्तर छू लिया.
आज सुबह से ही शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेजी पर कारोबार होता देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबारी की शुरुआत ही जबरदस्त तेजी पर की. सेंसेक्स 197 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और 30519 का आंकड़ा छुआ. वहीं निफ्टी ने 47 अंकों की छलांग लगाते हुए 9493 का स्तर छुआ.
सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 108 अंक तेजी के साथ 30430 के स्तर पर देखा जा रहा है जबकि निफ्टी 27 अंक तेजी के साथ 9472 के स्तर पर देखा गया. वहीं रुपये में आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई.आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और एचडीएफसी के शेयरों में अच्छा कारोबार होता देखा जा रहा है.
स्मॉल कैप सेगमेंट में इंडोसोलर लिमिटेड 14.35 फीसदी तेजी पर देखा गया. फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्लस, टीजीबी बैंक्वेट्स एंड होटेल, वोल्टैंप ट्रांसफॉर्मर्स और अवंती फीड्स टॉप गैनर्स में देखे जा रहे हैं. कई कंपनियों के चौथी तिमाही के उत्साहवर्धक परिणाम आने से भी बाजार में लिवाली का जोर रहा.