
देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड में मंत्रीमंडल के विभागों को लेकर 18 तारीख़ से पसोपेश की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन गुरुवार तक दस बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मंत्रीमंडल का ऐलान कर दिया. हालांकि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इसके पीछे दून से लेकर दिल्ली तक काफी मशक्कत की. खुद सीएम रावत ने अपने पास 40 विभाग रखे हैं हालांकि लॉबी पॉलीटिक्स से परेशान होकर त्रिवेंद्र रावत ने जो बातें अमित शाह से कहीं थी उसके बाद उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि चाहे जो हो करप्शन के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेन्सल ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिये. त्रिवेंद्र रावत ने यह भी कहा था कि मुझे पसंद के मंत्री नहीं मिले मैं कैसे काम करूंगा. इसपर उन्हें कहा गया कि अब मंत्री चाहे जो हो लेकिन पद अपने हिसाब से ही बांटो.
दरअसल, गुरुवार देर शाम उत्तराखण्ड में रावत ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को विभाग बांटे. चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे सतपाल महराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, पर्यटन और संस्कृति विभाग दिए गए हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री प्रकाश पंत को वित्त, उत्पाद शुल्क, कमर्शल और मनोरंजन कर विभाग सौंपे गए हैं. हालांकि सीएम रावत ने 40 महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास रखा है.
यह है त्रिवेन्द्र एंड कैबिनेट टीम
त्रिवेन्द्र सिंह रावत (मुख्यमंत्री)- गृह, गोपन,कार्मिक, सतर्कता, विधि एवं न्याय, सचिवालय प्रशासन, सुराज, भ्रष्टाचार, उन्मूलन एवं जनसेवा, लोक शिक़ायत, राज्य संपत्ति, लोक निर्माण, ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज, नागरिक उड्डयन, ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, आपदा प्रबंधन, भू - प्रबंधन, सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण, तकनीकि शिक्षा, नियोजन, ब्राम्ह सहायतित परियोजनाएं, कारगार, नागहरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड, पर्वतीय ग्रामों में चकबंदी, औद्योगिक विकास, लघु, मध्यम एवं सूक्ष्यम उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञापन एवं प्रोद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी.
मंत्री सतपाल महाराज- सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबंधन, भारत - नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन एवं धार्मिक मेले, संस्कृति
मंत्री यशपाल आर्य- परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विभाग, सीमांत क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबंधन, पिछड़ा क्षेत्र विभाग
सुबोध उनियाल - कृषि , कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग, रेशम विकास
मंत्री मदन कौशिक- शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी विकास, जनगणना पुनर्गठन, निर्वाचन
मंत्री अरविन्द पांडे- विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल , युवा कल्याण, पंचायती राज
मंत्री प्रकाश पंत- संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, वाणिज्य कर, स्टांप एवं निबंधन, मनोरंजन, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें
मंत्री हरक सिंह रावत- वन, वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष, आयुष शिक्षा
मंत्री धन सिंह रावत- सहकारिता, उच्च शिक्षा विभाग, दुग्ध विकास, प्रोटोकॉल
राज्यमंत्री रेखा आर्य- मत्स्य विकास, पशु पालन, महिला कल्याण एवं बाल विकास, भेड़ एवं बकरी पालन, चारा एवं चारागाह विकास