भुवनेश्वर : एक अगस्त को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उत्कल यूनिवर्सिटी में एक स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के लिए जाना था। इसके लिए पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर से लेकर यूनिवर्सिटी तक के रास्ते को छावनी में तब्दील दिया। यही नहीं पटनायक के घर से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित यूनिवर्सिटी के रास्ते में पड़ने वाली सभी दुकानों को एक घंटे पहले ही बंद कर दिया गया।
ABVP और NSUI के छात्रों को लिया गया हिरासत में पटनायक ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की 30 पलटन और 60 अफसरों को भी तैनात किया था। इस रास्ते का कुछ इलाका रस्सी से बंद भी किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार नवीन पटनायक की यात्रा से पहले कांग्रेस के छात्र संगठन (NSUI) और बीजेपी के छात्र संगठन ABVP के कुछ छात्रों को काला झण्डा दिखाने के लिए हिरासत में भी लिया गया।
पटनायक के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है इसलिए भुवनेश्वर के डिपुटी पुलिस कमिश्नर सत्यबत्रा भोई का कहना है कि यह उनके पास इंटेलेजेंस की रिपोर्ट थी जिसमे कहा गया था कि पिछले साथ की तरह उनके यूनिवर्सिटी पहुँचने पर छात्र हंगामा कर सकते हैं।
पिछले साल जब इस यूनिवर्सिटी में नवीन पटनायक वार्षिकोत्सव पर गए थे तो छात्र संगठन NSUI के अध्यक्ष सत्यजीत पटनायक ने नवीन पटनायक की गाड़ी पर अंडे फेंके थे, जिसके लिए उन्हें पांच दिन जेल में रहना पड़ा था।