नई दिल्ली : अपनी सातवीं सालगिरह पर आपका सबसे लोकप्रिय मैसेंजर व्हाट्सएप भी नोटबंदी जैसा कदम उठाने वाला है। इस साल के बाद कई ऐसे मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सअप आम करना बंद कर देगा जिन्हें अपग्रेड नही कराया गया है। ऐसे में आइफोन 3जीएस और आइओएस 6 से चलने वाले फोन में भी यह एप सपोर्ट नहीं करेगा। पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी के आइपैड में भी वाट्सएप नहीं चलेगा।
एंड्रॉयड 2.1 और 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोनों में भी इस साल के बाद वाट्सएप काम नहीं करेगा। विंडो-7 से चलने वाले फोन भी इस एप के लिए बेकार हो जाएंगे। वहीँ ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया सिम्बियन एस60 में वाट्सएप 30 जून, 2017 तक काम करता रहेगा।
एक खबर के मुताबिक़ वाट्सएप अपनी तकनीक को और बेहतर बनाना चाहता है। जो पुराने फोनों में सपोर्ट नही करेगा। कंपनी भविष्य में अपने एप में जिस तरह के फीचर जोड़ने हैं, इन फोनों में उस तरह की क्षमता नहीं है। हम अगले सात वर्षो के बारे में सोच रहे हैं, हम इस मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले अधिसंख्य लोगों के लिए अपने प्रयास केंद्रित करना चाहते हैं।
कंपनी का कहना है, ‘यह फैसला लेना हमारे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन यह सही फैसला है ताकि वाट्सएप के जरिये लोगों को अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों से संपर्क में रहने का बेहतर तरीका उपलब्ध कराया जा सके।’बता दें कि एप्पल के फेसटाइम और स्काइप से मुकाबला करने के लिए वाट्सएप ने पिछले महीने ही वीडियो कॉलिंग फीचर लांच किया है।
वाट्सएप के डाटा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉलिंग का नया फीचर पूरी तरह इंक्रिप्टिड होगा, ताकि कोई भी कॉल को न सुन सके। यह कदम निजता की वकालत करने वालों की चिंता दूर करने के लिए उठाया गया है। ऐसे लोगों का मानना है कि अमेरिका के नए ट्रंप प्रशासन में सरकारी निगरानी बढ़ाई जा सकती है।