मुंबई : भारत में दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने अपने यहां कर्मचारियों की बड़ी संख्या में छंटनी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार एलएंडटी ने बीते 6 महीने में अपने यहाँ 14 हाजर कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी लंबे समय से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है और बाजार में कंपनी को खुद को बनाये रखने के लिए यह जरूरी था।
कंपनी का दावा है कि वह अपने यहाँ 50 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या में कटौती करना चाहती है। एलएंडटी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आर. शंकर रमन का कहना है कि कंपनी में फ़िलहाल 1.2 लाख कर्मचारी हैं और उन्होंने बीते अप्रैल से सितंबर की छमाही में करीब 14 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है।
हालाँकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 84.3 फीसदी बढ़कर 1434.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एलएंडटी की आय 8.2 फीसदी बढ़कर 25011 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।