नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से 500 और 1000 के नोटो पर बैन लगाया है। तब से देश में अफरा-तफरी का माहौल है। बैंकों और एटीएमों से कैश ना मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं बुधवार को राजस्थान के अजमेर जिले से जीआरपी ने दो संदिग्धों को 9 लाख कैश के साथ पकड़ा है।
कहां हुए गिरफ्तार
इन दो संदिग्धों को जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया। संदिग्धता के आधार पर पूछताछ की गई तो ये घबरा गए। जीआरपी के बताया कि ये संदिग्ध बैग को गोद में लेकर बैठे हुए थे। जब इनके बैग को चेक किया गया तो ये करेंसी सामने आई।
9 लाख कैश हुए बरामद
अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने इन्हें 2000 के नए नोटों की 4 गड्डियां, 100 रुपए के नोटों की 8 गड्डियां, 10 की 5 और 20 की 3 गड्डियों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम प्रदीप और शंकर लाल बताया।
बचने की लगा रहे जुगत
पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट जब आठ नवंबर की रात बंद हुए, उसके चार दिन के अंदर इन अफसरों ने खाते में ढाई लाख रुपये से कई गुना ज्यादा पैसा जमा किया। जबकि ढाई लाख रुपये तक कैश को सामान्य माना जाता है।इसके ऊपर कैश रखने का मामला संदिग्ध हो जाता है। क्योंकि सरकार खाते में ढाई लाख रुपये जमा होने पर कोई टैक्स नहीं लेता। आयकर विभाग ने 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। पूछा है कि इस पैसे का सोर्स क्या है। इतनी ज्यादा नकदी क्यों घर पर रखी थी।