नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर अपने नेताओं के कारण शर्मिंदा होना पड़ा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की कांग्रेस यूनिट ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसने कांग्रेस के जख्मों को कुरेद दिया। हालाँकि ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद इसे डिलीट करना पड़ा।
दरअसल 1984 में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद दिल्ली और पंजाब में सिख दंगे हुए थे जिसमे 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। उस वक़्त राजीव गाँधी ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि ''जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।'' बीजेपी ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों के जख्म कुरेदने का काम दिया है।