अपराध क्यों बढ़ रहे है ?
इसकी क्या वजह है ?
मैंने इस बारे में सोचा तो लगता है इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार हमारा सिस्टम है क्यूंकि सिस्टम सही हो तो अपराध हो ही नहीं । अब आप सोच रहे होगे सिस्टम इसकी वजह कैसे हो सकता है ।
आज की युवा पीढ़ी बेरोजगार बैठी है और जो जिस चीज का हकदार है वो अपनी जगह पर नहीं है जिसका
कारण आरक्षण है । यही वजह है शायद जो युवा पीढ़ी को अपराध की और अग्रसर करती है ।
आजकल महंगाई इतनी है जिससे सेविंग तो छोडिये घर चलाना ही मुश्किल है । तो फिर इन्सानी दिमाग
अपराध की ओर आगे बढ़ता है चोरी तो आजकल आम बात हो गई है आप आज के समय में गहने पहन कर
घर के बाहर भी नहीं निकल सकते क्यूकि गहने आजकल इतने महंगे है अगर आप एक सोने की चैन भी पहनते है तो वाे 50000 से कम नहीं होगी और चोर के लिये 50000 रू. कम नहीं होते आजकल कितने ही केस है
जिसमें दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चैन लेकर बाईक सवार भाग जाते है शायद आपके आस पास भी ये
हुआ हो अगर यही चैन 10000 की होती तो चोर शायद इतना बढ़ा रिस्क नहीं लेता इसका सीधा सा मतलब है
कि महंगाई इसकी वजह है क्यूकि 50000 मेहनत से कमाना बहुत कठिन है तो लोग अपराध की ओर
अग्रसर होते है क्यूकि आना फ्री जाना फ्री ओर पकडे गले तो खाना फ्री ।
क्यूकि जेल में खाना तो मिलेगा ही पकडे गये तो । तो क्यू ना ले सिस्टम महंगाई को कम करे जिससे अपराध
अपने आप कम हो जायेगें और सब सुरक्षित महसुस करेंगें । आजकल महंगाई पर चर्चा भी बहुत होती है
पर बस चर्चा ही होती है आकडे दिखा दिये जाते है कि महंगाई इतने प्रतिशत कम हुई । पर ये सिर्फ आकड़ो
में ही कम होती है । वास्तविकता में आकड़े देखकर ही हम खुश हो जाते है ।